सिद्धू एक क्रिकेटर थे जबकि मैं एक फौजी, और दोनों का चीजों को लेकर नजरिया अलग-अलग है: कैप्‍टन अमरिंदर

0
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार (18 फरवरी) को कहा कि कश्मीर में भारतीय जवानों की निर्मम हत्या से पूरा देश परेशान’ है और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह कार्रवाई सैन्य, राजनयिक या आर्थिक रूप से की जा सकती है या तीनों को मिलाकर की जा सकती है। सिंह ने पुलवामा हमले में शहीद हुए प्रत्येक जवान के लिए दो को मारने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तानी सेना गोलियां चला रही है और प्रधानमंत्री इमरान खान भी वहां सेना की ही ‘पौध’ हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारे 41 लोग मार दिए गए, हमें उनके 82 चाहिए।” उन्होंने कहा कि वह आंख के बदले आंख और दांत के बदले दांत की मांग करते हैं।
सिंह ने कहा कि यह सोचना केंद्र सरकार का काम है कि वह किस तरह की कार्रवाई करेंगे लेकिन यह सपष्ट है कि कुछ कदम तत्काल उठाए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘‘ भारत अभी तत्काल कार्रवाई चाहता है।’’ सिंह का यह बयान उनके मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद आया है। सिद्धू ने पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से बातचीत की मांग की थी। आईएएनएस ने सिद्धू के हवाले से कहा, “सिद्धू एक क्रिकेटर थे जबकि मैं एक फौजी, और दोनों का चीजों को लेकर नजरिया अलग-अलग है।”
यह भी पढ़ें: रिपोर्ट: देश में हर तीसरे शख्स को है शराब की लत
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में उन्होंने कहा है, “कोई किसी को युद्ध शुरू करने के लिए नहीं कह रहा है लेकिन सैनिकों की हत्या कोई मजाक नहीं है। कुछ करने की जरूरत है। मैं परेशान हूं, पूरा देश परेशान है।” मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार जो भी कदम उठाएगी वह उसका समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पास परमाणु बम है, सिर्फ इसलिए वह भारत को ब्लैकमेल नहीं कर सकता। भारतीय सुरक्षा बलों ने 1999 में कारगिल में उन्हें तब भी हराया था जब उनके पास परमाणु क्षमता थी।”
यह भी पढ़ें: फोन टेपिंग करा रही मोदी सरकार, RSS-BJP कर रहे दंगे की कोशिश: ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ने कहा, “अगर पाकिस्तान सर्मिथत आतंकवादी हमारे सैनिकों को मार सकते हैं तो हमें भी कुछ करने की जरूरत है।” पूर्व सैनिक सिंह ने कहा कि सेना को युवाओं पर पैलेट गन चलाने और उन्हें अंधा करने की जगह जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कश्मीर में कार्रवाई करनी चाहिए। कश्मीर के युवाओं का मन प्रेम और प्यार से जीतने की जरूरत है। सिंह ने कहा कि पुलवामा हमले को लेकर खुफिया विफलता पर भी सवाल पूछे जाने चाहिए और केंद्र सरकार को इसका जवाब देना होगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More