इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2019) के लिए पहले 17 मैचों का ऐलान कर दिया गया है। इस सीजन आईपीएल का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर करेगी। इन दोनों टीमों के बीच पहला मुकाबला चिन्नास्वामी स्टेडियम में 23 मार्च को खेला जाना है।
खिलाड़ियों ने आईपीएल के 12वें सीजन के शुरू होने से पहले खिलाड़ियों ने प्रमोशन विज्ञापनों की शूटिंग भी शुरू कर दी है। बता दें कि भारत में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों के कारण आईपीएल का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। फिलहाल, पहले दो हफ्तों के दौरान होने वाले मैचों का ऐलान किया गया है। 23 मार्च से 5 अप्रैल तक के शेड्यूल का ऐलान मंगलवार को आईपीएल ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल की।
यहां जानें आईपीएल मैचों का शेड्यूल:
23 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स (चेन्नई)
कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद (कोलकाता)
24 मार्च – मुंबई इंडियंस वर्सेज दिल्ली कैप्टल (मुंबई)
25 मार्च – राजस्थान रॉयल्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब (जयपुर)
26 मार्च – दिल्ली कैप्टल वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स (दिल्ली)
27 मार्च – कोलकाता नाइट राइडर्स वर्सेज किंग्स इलेवन पंजाब (कोलकाता)
28 मार्च– रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज मुंबई इंडियंस (बेंग्लुरु)
29 मार्च– सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज राजस्थान रॉयल्स (हैदराबाद)
30 मार्च– किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज मुंबई इंडियंस (मोहाली)
-दिल्ली कैप्टल वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स (दिल्ली)
31 मार्च – सनराइजर्स हैदराबाद वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (हैदराबाद)
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेज राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई)
1 अप्रैल – किंग्स इलेवन पंजाब वर्सेज दिल्ली कैप्टल (मोहाली)
2 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स वर्सेज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (जयपुर)
3 अप्रैल – मुंबई इंडियंस वर्सेज चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई)
4 अप्रैल – दिल्ली कैप्टल वर्सेज सनराइजर्स हैदराबाद (दिल्ली)
5 अप्रैल – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वर्सेज कोलकाता नाइट राइडर्स (बेंग्लुरु)