प्रयागराज: कल्पवासियों के वापस जाने से उदास दिखने लगी कुंभनगरी
प्रयागराज। कुंभ मेला क्षेत्र से सभी अखाड़ों की विदाई होने के बाद कल्पवासियों के भी जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। बुधवार को दिन भी कल्पवासियों का कारवां मेला क्षेत्र से निकलता रहा। वहीं, अब संगम में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन की तैयारी शुरु हो गई है। नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को संगम स्नान व अक्षयवट दर्शन करेंगे।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से अरैल स्थित हेलीपैड आएंगे। वहां से सड़क मार्ग से दिन में करीब तीन बजे संगम पहुंचेगे और साढ़े चार बजे तक रहेंगे। संगम स्नान के बाद वह अक्षयवट जाएंगे। पीएम परेड स्थित गंगा पंडाल में स्वच्छ और सुरक्षित कुंभ के आयोजन में भूमिका निभाने वालों को सम्मानित करेंगे। इनके लिए बीमा योजना की घोषणा भी करेंगे।
कल आएंगे 192 देशों के 250 डेलीगेट्स
192 देशों के 250 डेलीगेट्स शुक्रवार को अलौकिक कुंभ के साक्षी बनेंगे। ये विदेशी मेहमान संगम में डुबकी लगाएंगे। इसमें एशिया, यूरोप व खाड़ी देशों के डेलीगेट्स शामिल हैं। विदेश मंत्रालय की टीम शुक्रवार सुबह साढ़े नौ बजे तीन प्लेन से विदेशी डेलीगेट्स को लेकर बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेगी। वहां से शटल बसों से अरैल ले जाया जाएगा। ये विदेशी मेहमान संगम तट पर पूजा अर्चना के बाद कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे।
कुंभ में आज-
-
सेक्टर चार स्थित अक्षयवट मंच पर गंगा अवतरण कथक बैले द्वारा सुषमा रावत, आल्हा गायन द्वारा रघुनाथ, सूफी गायन सुशील शर्मा की प्रस्तुति।
-
छह स्थित ऋषि भारद्वाज मंच पर गूजरी लोकनृत्य रितु चौधरी, सुगम संगीत अंजनी श्रीवास्तव, ढेढिया लोक नृत्य शिवानी मिश्रा की प्रस्तुति।
-
सेक्टर 17 स्थित यमुना मंच पर अगरिया नृत्य संतोष गोठानी, लोकगायन विजय श्रीवास्तव, भोजपुरी गायन गोपाल अलबेला, भजन परिमल पाण्डेय की प्रस्तुति।
-
चार स्थित त्रिवेणी मंच सेक्टर चार पर विदुषी आर वेदावल्ली द्वारा कर्नाटक संगीत की प्रस्तुति। भरत नाट्यम विदुषी अरूणा मोहंती की प्रस्तुति।
-
सेक्टर 19 स्थित अरैल घाट पर माम्बलम शिवा द्वारा नादस्वरम एवं किरण सहगल द्वारा ओडसी नृत्य की प्रस्तुति।