यूपी एटीएस ने जैश के दो संदिग्ध आतंकियों समेत 12 को किया गिरफ्तार
यूपी देवबंद में एक हॉस्टल से जैश-ए-मोहम्मद के 2 संदिग्ध आतंकियों समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें कश्मीर के 2 और उड़ीसा के 5 छात्र भी शामिल हैं। सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। संदिग्धों के पास से मिले सामान की भी जांच की जा रही है।
यूपी डीजीपी ओपी सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि सहारनपुर के देवबंद से जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया। इनके नाम शाहनवाज और आकिब अहमद मलिक बताए जा रहे हैं। शाहनवाज कुलगाम और आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है।
ये दोनों आतंकी संगठन में युवाओं को भर्ती करने के मकसद से सहारनपुर में रह रहे थे। उनके कब्जे से 32 बोर का पिस्टल और 30 कारतूस बरामद हुए हैं। साथ, जिहादी चैट्स के काफी फोटोज और वीडियोज मिले हैं। शाहनवाज को ग्रेनेड एक्सपर्ट बताया जाता है।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब दो बजे यूपी एसटीएफ ने देवबंद में एक दुकानदार सहित करीब 12 लोगों को हिरासत में लिया। यह छापेमारी मोहल्ला खानकाह के पास नाज मंजिल के पास की गई। हालांकि, इस मामले में कोई भी अधिकारी कुछ कहने को तैयार नहीं है।
#सहरानपुर : देवबन्द में फिर एटीएस ने की छापेमारी, एक दुकानदार सहित कई छात्रों को लिया हिरासत में . पकड़े गय छात्रों में से 2 कश्मीर सहित 5 उड़ीसा और अन्य अलग अलग जगहों से बताए जा रहे हैं, कोतवाली देवबन्द इलाके के मोहल्ला खानकाह का मामला @saharanpurpol @Uppolice pic.twitter.com/PTTwJGXE0x
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 22, 2019