दुनिया के 500 अमीरों में 19 भारतीय, मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर

0
दुनिया के 500 बड़े अमीरों में कुल 19 भारतीय शामिल हैं। लेकिन टॉप-10 में कोई नहीं है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 48 अरब डॉलर (3.40 लाख करोड़ रुपए) है।
ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स दुनिया के 500 अमीरों की रैंकिंग बताता है, जो हर रोज अमेरिकी शेयर बाजार बंद होने के बाद नेटवर्थ के आधार पर तय होती है।
अल्फाबेट के प्रेसिडेंट ब्रिन 10वें नंबर पर
  1. गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के प्रेसिडेंट सर्गे ब्रिन की नेटवर्थ 53.2 अरब डॉलर (3.77 लाख करोड़ रुपए) है। बिलेनियर इंडेक्स में वो 10वें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में 37,000 करोड़ रुपए का इजाफा होने पर वो ब्रिन के बराबर पहुंच जाएंगे।
  2. मुकेश अंबानी की नेटवर्थ जैक मा से 45000 करोड़ रु ज्यादा
    जुलाई 2018 में मुकेश अंबानी एशिया के सबसे बड़े अमीर बन गए थे। उन्होंने चीन की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के फाउंडर और चेयरमैन जैक मा को पीछे छोड़ दिया था। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में जैक मा फिलहाल 19वें नंबर पर हैं। उनकी नेटवर्थ 41.6 अरब डॉलर (2.95 लाख करोड़ रुपए) है। वो चीन के सबसे बड़े अमीर हैं।
  3. रिलायंस के शेयर में तेजी से मुकेश अंबानी को फायदा हुआ
    रिलायंस इंडस्ट्रीज लगातार 3 तिमाही से रिकॉर्ड प्रदर्शन कर रही है। 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी को 10,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का मुनाफा हुआ। इतना तिमाही मुनाफा कमाने वाली वो देश की पहली निजी कंपनी है। फरवरी 2018 से अब तक रिलायंस के शेयर ने 33% का रिटर्न दिया है। इससे मुकेश की नेटवर्थ में तेजी से इजाफा हुआ। वो रिलायंस इंडस्ट्रीज के सबसे बड़े शेयरधारक हैं।
  4. टॉप-50 में 2, टॉप-100 में 4 भारतीय
    बिलेनियर इंडेक्स में मुकेश अंबानी के बाद विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी दूसरे भारतीय हैं। उनकी रैंक 46वीं और नेटवर्थ 19.3 अरब डॉलर (1.37 लाख करोड़ रुपए) है। अगला नंबर आर्सेलर मित्तल स्टील के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल का है। इंडेक्स में 80वें नंबर पर शामिल मित्तल के पास 14.9 अरब डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपए) की नेटवर्थ है। एचसीएल के फाउंडर शिव नडार की 85वीं रैंक और नेटवर्थ 14.5 अरब डॉलर (1.02 लाख करोड़) है।
  5. बेजोस दुनिया के सबसे बड़े अमीर, नेटवर्थ 9.58 लाख करोड़
    अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस लंबे समय से दुनिया के अमीरों की लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। उनकी नेटवर्थ 135 अरब डॉलर (9.58 लाख करोड़ रुपए) है। यह ब्लूमबर्ग इंडेक्स में शामिल 9 भारतीयों की नेटवर्थ के बराबर है। इंडेक्स में दूसरे नंबर पर शामिल माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ 98.2 अरब डॉलर (6.97 लाख करोड़ रुपए) है। यह बेजोस से 2.61 लाख करोड़ रुपए कम है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More