पुलवामा में शहीद जैमल सिंह के बेटे की पढ़ाई का खर्च, नौकरी भी देगी पंजाब सरकार

0
मोगा/कोटईसेखां। 14 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में शहीद हुए मोगा जिले के सीआरपीएफ के जवान जैमल सिंह की अंतिम अरदास व भोग के एक दिन पहले खेल मंत्री गुरमीत सिंह राणा सोढी ने कई घोषणाएं कीं।
शहीद जैमल सिंह परिवार में उसके पिता जसवंत सिंह, पत्नी सुखजीत कौर और अन्य पारिवारिक सदस्य के समक्ष खेल मंत्री ने कहा कि पंजाब सरकार शहीद जैमल सिंह के बेटे की पढ़ाई का सारा खर्चा उठाएगी और उसकी नौकरी का भी प्रबंध करेगी।
इसके अलावा सभी विधायक अपने 1-1 महीने का वेतन शहीद परिवारों को देंगे, शहीद के नाम पर स्टेडियम बनाने और स्कूल का नाम शहीद के नाम पर रखने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से शहीद परिवार को 2 लाख रुपए की सहायता राशि दे रहे हैं।
मौके पर हलका धर्मकोट से विधायक सुखजीत सिंह काका लोहगढ़, मोगा से विधायक डाॅ. हरजोत कमल, बाघापुराना से विधायक दर्शन सिंह बराड़, पूर्व राज्य मंत्री डाॅ. मालती थापर, कांग्रेस जिला प्रधान महेशिंदर सिंह निहाल सिंह वाला, विज. धीर, ओम प्रकाश, जसी सिधू, सुनील मल्होत्रा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More