पुलिस स्टेशन के बाहर कश्मीरी युवक को बनाया बंधक, तिरंगा थमा जबरन लगवाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

0
पंजाब के लुधियाना में कश्मीरी युवक को बंधक बनाकर जबरन हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह पूरा वाकया लुधियाना के डिविजन नंबर-3 पुलिस स्टेशन के बाहर पुलिस की मौजूदगी में हुआ, लेकिन पुलिसकर्मी कुछ नहीं कर पाए। फिलहाल आरोपी संगठन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
लुधियाना में डिविजन नंबर-3 पुलिस स्टेशन के सामने शुक्रवार शाम एक उपद्रवी संगठन के कार्यकर्ताओं ने 19 साल के कश्मीरी लड़के को बंधक बना रखा था। उन्होंने उस लड़के के हाथ में तिरंगा थमा दिया और जबरन हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। इस संगठन में शामिल युवक खुद को ‘महादेव सेना’ का सदस्य बता रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीरी युवक ने देश को उड़ाने की धमकी दी थी। ऐसे में उसके खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया है।
पीड़ित कश्मीरी युवक ने बताया कि वह एक ढाबे में काम करता है। गुरुवार रात पान की दुकान चलाने वाले एक शख्स से उसका विवाद हुआ था, जिसके बाद उस पर देश विरोधी बातें कहने का आरोप लगा दिया गया। कश्मीरी युवक ने बताया कि विवाद बढ़ने पर महादेव सेना के अध्यक्ष लकी कपूर उसके पास आए और उसे पुलिस कंट्रोल रूम ले गए। यहां उससे माफी मंगवाई गई, जिसका वीडियो भी बनाया गया। साथ ही, कश्मीरी युवक के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई गई।
कश्मीरी युवक का आरोप है कि पुलिस ने उसे रात 3 बजे तक थाने में बैठाए रखा और लगातार पूछताछ की। इसके बाद उसे छोड़ दिया गया। शुक्रवार सुबह दक्षिणपंथी कार्यकर्ताओं ने उसे घेर लिया और एक तिरंगा थमाकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगवाए। साथ ही, दोनों हाथ जुड़वाकर माफी भी मंगवाई। इसके अलावा कश्मीरी युवक से लिखित माफी ली गई, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
पीड़ित कश्मीरी युवक ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘‘मैं पिछले तीन साल से इस ढाबे पर काम कर रहा हूं। मेरे पिता शॉल बेचते हैं। इस विवाद की शुरुआत मेरे और पान की दुकान चलाने वाले शख्स के बीच कहासुनी से हुई। मेरे दिल में भारत के प्रति किसी भी तरह का बैर नहीं है। गुरुवार रात पान विक्रेता ने मुझसे कहा कि मैं आतंकवादी हूं और मुझे पंजाब छोड़ देना चाहिए। उसने कहा कि मुझे कश्मीर चले जाना चाहिए। जब मैंने पूछा कि मैं वापस क्यों जाऊं तो उसने कहा तुम सब आतंकवादी हो।’’
कश्मीरी युवक ने बताया, ‘‘मैंने पान विक्रेता से मजाक में कहा कि मैं पूरे देश को उड़ा दूंगा।’’ पीड़ित ने बताया कि पान विक्रेता मेरे भाई जैसा है और हम मजाक कर रहे थे। यह सिर्फ उसकी बात की प्रतिक्रिया थी और हम रोजाना की तरह ही बात कर रहे थे। उस दौरान अचानक एक व्यक्ति अंदर आया और वीडियो बनाने लगा। इसके बाद वह पुलिस को बुलाया लाया और मुझसे माफी मांगने के लिए कहने लगा। स्थिति तब ज्यादा खराब हो गई, जब मेरे पिता समेत बाकी लोगों ने भी मुझे माफी मांगने के लिए मजबूर किया। मैंने माफी मांगी तो वे मुझे पुलिस स्टेशन ले गए। भारत हमारा भी देश है और हम पाकिस्तान नहीं जाना चाहते हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More