सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव संग प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान हार्दिक पटेल की जुबान फिसली, लोग करने लगे ट्रोल
सपा मुख्यालय में अखिलेश यादव संग प्रेस कॉफ्रेंस करने पहुंचे हार्दिक पटेल ने यूपी में सपा-बसपा के गठबंधन की तारीफ की। उन्होंने भाजपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि लोग भाजपा के शासन में परेशान हैं। लोग ऐसी सरकार को हटाना चाहते हैं। इस प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान एक मौका ऐसा आया कि हार्दिक पटेल की जुबान फिसल गई और उनकी एक छोटी से गलती की वजह से वह सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल, हुआ यूं कि प्रेस कॉफ्रेंस चल रही थी अखिलेश ने हार्दिक को माइक दिया और अपनी कहानी सुनाने को कहा, इस दौरान हार्दिक से गलती हो गई। हार्दिक ने बोलना शुरू किया , उन्होंने कहा कि मैं और अखिलेश जी पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश में पहले भी कई बार मिले हैं। आज हम उनकी चाय पीने के लिए आए हैं क्योंकि चाय पीते-पीते अच्छी बातें होती है, जैसा हमारे प्रधानमंत्री जी ने कहा है। चाय पीते-पीते हमने अच्छी बात करने का प्रयास किया है।’
इसके बाद हार्दिक ने पुलवामा में हुए हमले के मुद्दे पर बात करते हुए कहा, ‘जिस हिसाब से कश्मीर के पुलवामा में ‘ हमारे आतंकियों’ द्वारा हमारे जवानों पर जो हमला हुआ है, उसमें 13 जवान इस उत्तर प्रदेश की मिट्टी से थे। हार्दिक के मुंह से निकला हमारे आतंकियो वाला बयान सोशल मीडिया पर काफी शेयर हो रहा है। लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान हार्दिक ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि जिस गुजरात मॉडल को पूरे देश में बेचा जा रहा है।उसी गुजरात के बीस जिलों में सिंचाई के लिए पानी नहीं है। बता दें कि बीते 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जैश ए मुहम्मद ने हमले के जिम्मेदारी ली। घटना के बाद राजनीति का दौरा जारी है पार्टियां एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रही हैं।
यही वो लोग हैं जो आतंक के ख़िलाफ़ हमारी लड़ाई को सत्ता की राजनीति के लिए कमजोर कर रहे हैं।
यही वो लोग हैं जिनके बयानों को दुश्मन देश हमारे ख़िलाफ़ षड्यंत्र का हथियार बनाता है
यही वो लोग हैं, जो आतंकियों को 'तथाकथित' और 'हमारे आतंकी' बताते हैं।#YasinMalik pic.twitter.com/HbvPdZkkA2
— VikashPreetamSinha (@VikashPreetam) February 23, 2019