मुंबई एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट को हाईजैक करने का फोन आने के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

0
एयर इंडिया के मुम्बई कंट्रोल रूम को शनिवार (23 फरवरी) को एक फोन कॉल आया, जिसमें उसके विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी दी गई। फोन कॉल करने वाले ने कहा, “एयर इंडिया के विमान को हाईजैक कर पाकिस्तान ले गए।” इस कॉल के बाद मुंबई एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई। एक आधिकारिक नोट के मुताबिक नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) ने सभी एयरलाइन्स और सीआईएसएफ को सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष कदम उठाने के आदेश दिये हैं।
ब्यूरो के 23 फरवरी के नोट में कहा गया है, ‘‘ स्टेशन ड्यूटी कार्यालय, एआई (एयर इंडिया) एओसीसी (एयरपोर्ट ऑपरेशन कंट्रोल सेंटर) मुंबई से टेलीफोन पर एक संदेश मिला है, जिसमें उसे 23 फरवरी 2019 को एयर इंडिया के विमान को हाइजैक कर पाकिस्तान ले जाने की धमकी के बारे में सूचना दी गई है।
नोट में कहा गया है, ‘‘इस सूचना के मद्देनजर एपीएसयू (हवाई अड्डा सुरक्षा इकाई)/एएसजी (विमानन सुरक्षा समूह) और सभी विमान आपरेटर निम्नलिखित (आठ) कदम तत्काल प्रभाव से उठायेंगे।’’ बीसीएएस नोट के अनुसार इन उपायों में टर्मिनल बिल्डिंग, एयरसाइड, सभी परिचालन क्षेत्र और अन्य विमानन सुविधाओं में प्रवेश के दौरान सख्त आगमन नियंत्रण,
कार बम हमलों की आशंका को कम करने के लिए कार पार्किंग क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों की गहन जांच, यात्रियों, कर्मचारियों तथा आगंतुकों की सख्त जांच (जिसमें मुख्य द्वार पर रैंडम स्क्रीनिंग भी शामिल है), मालवाहक, कार्गो, कार्गो टर्मिनल, खानपान, मेल आदि की जांच और सुरक्षा, टर्मिनल बिल्डिंग तथा आपरेशनल क्षेत्रों के आसपास के स्थानों का सीसीटीवी कैमरों से निगरानी आदि शामिल हैं।
बता दें कि संसद ने प्लेन के हाईजैकिंग से निपटने के लिए एंटी-हाईजैकिंग (संशोधन) बिल 2014 में पास किया था। केंद्र सरकार ने 3 दिसंबर 2014 को एक बयान में कहा था, “यदि हाईजैकिंग के दौरान किसी बंधक या सुरक्षाकर्मी की मौत हो जाती है तो इस अपराध में शामिल अपराधियों के लिए बिल में मौत की सजा का प्रावधान किया गया है। वहीं, अन्य स्थिति में अपराधी को आजीवन कारावास के साथ उसकी सभी चल और अचल संपत्तियों को भी जब्त किए जाने का प्रावधान है।”

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More