गोरखपुर से आज PM मोदी किसान सम्मान निधि की शुरुआत करेंगे, कुंभ में भी लगाएंगे डुबकी

0
गोरखपुर/ प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। गोरखपुर से मोदी किसान सम्मान निधि की शुरुआत करेंगे। साथ ही यहां चल रहे राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का समापन करेंगे। वहीं, प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे। यहां त्रिवेणी पूजन के साथ ही प्रधानमंत्री का अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। पिछले 13 दिनों में मोदी का यह चौथा उत्तरप्रदेश दौरा है।
गोरखपुर में मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे। साथ ही, अस्पताल में आयुष विंग और चीनी मिल का भी लोकार्पण करेंगे। मोदी करीब दो घंटे गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यहां से वह प्रयागराज जाएंगे।
मोदी गोरखपुर में ही देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन परियोजना की नींव रखेंगे। इसकी लंबाई 1987 किलोमीटर होगी। यह पाइपलाइन गोरखपुर से अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक पहुंचेगी।
इस परियोजना पर 9000 करोड़ रुपए खर्च होंगे। हालांकि, अभी यह नहीं बताया गया है कि यह योजना कब तक पूरी होगी। फिलहाल सबसे लंबी गैस पाइपलाइन गेल संचालित करता है। इसकी लंबाई 1415 किलोमीटर है। यह गुजरात के जामनगर से लोनी (गाजियाबाद) तक जाती है।
कुंभ शुरू होने से पहले दिसंबर में मोदी प्रयागराज पहुंचे थे। उन्होंने यहां पर गंगा पूजन के साथ ही अक्षयवट के भी दर्शन किए थे। इस तरह से मोदी दूसरी बार कुंभ आ रहे हैं। कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने बताया कि कुंभ मेले में प्रधानमंत्री स्वच्छता को लेकर चलाए गए कार्यक्रमों को भी देखेंगे।
लेटे हनुमान के करेंगे दर्शन
कुंभ में स्नान के बाद पांच तीर्थ पुरोहित प्रधानमंत्री को त्रिवेणी पूजन कराएंगे। मोदी का अक्षयवट, सरस्वती कूप और लेटे हनुमान मंदिर जाने का भी कार्यक्रम है। यहां अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि महाराज उन्हें पूजा और आरती कराएंगे। इसके बाद वह गंगा पांडाल में सफाईकर्मियों को सम्मानित करेंगे।
13 दिन में उत्तरप्रदेश का चाैथा दौरा
इससे पहले 11 फरवरी को मोदी वृंदावन और नोएडा, जबकि 15 फरवरी को झांसी पहुंचे थे। 22 फरवरी को उन्होंने अपनी संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया था। मोदी के इन दौरों को लोकसभा चुनावों में भाजपा की तैयारियों के नजरिए से देखा जा रहा है। 2014 में हुए लोकसभा चुनावों में राज्य की 80 में से 71 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की थी।
सपा-बसपा का गठबंधन, कांग्रेस ने प्रियंका को मैदान में उतारा
उत्तरप्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए सपा-बसपा ने गठबधंन कर अपने हिस्से की सीटों का भी ऐलान कर दिया है। वहीं, दूसरी तरफ कांग्रेस ने राज्य में अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए प्रियंका वाड्रा गांधी को मैदान में उतारा है। प्रियंका को पूर्वी उत्तरप्रदेश की 41 सीटों का प्रभारी बनाया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More