मां गंगा को प्रणाम कर पीएम मोदी ने लगाई कुंभ में डुबकी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां उन्होंने कमर भर पानी में जाकर पवित्र संगम में स्नान किया। स्नान करने के बाद संगम घाट पर मंत्रोच्चार के साथ उन्होंने पूजा अर्चना की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। पूजा अर्चना करने के बाद पीएम ने प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छाग्रहियों के सम्मान में उनके चरण धोए। कपड़े से उनका पैर साफ किया। उनके इन कार्यों को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं।
यूजर्स ने लिखा, “…आप जैसे नेता 100 सालो में एक बार आता है, मोदी जी, आप की जरुरत इस देश को बहुत है, कृपया 2019 में भी आप की बहुमत से सरकार बनाएं, आप को भारत की 130 करोड़ जनता दुबारा प्रधान मंत्री देखना चाहती है। …धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो, प्राणियों मे सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, जय मां गंगे।। हर हर महादेव।। …अदभुत , अकल्पनीय तस्वीर , हमे गर्व है की नरेन्द्र मोदी हमारे प्रधानमंत्री है ॥ भारतीय लोकतंत्र की अत्यन्त सुन्दर छवि ॥”
पीएम मोदी ने एक सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा, “प्रयागराज में करोड़ों लोग तप, ध्यान और साधना कर रहे हैं। यहां हठ योगी भी है, तपयोगी भी हैं, मंत्रयोगी भी हैं और इन्हीं के बीच मेले की व्यवस्था में लगे मेरे कमर्ठ कर्मयोगी भी हैं। कुम्भ के कर्मयोगियों में साफ सफाई कर रहे स्वच्छाग्रही भी शामिल है।
जिन्होंने अपने प्रयासों से कुम्भ के विशाल क्षेत्र में हो रही साफ सफाई को दुनिया में चर्चा का विषय बना दिया हैं। हर व्यक्ति के जीवन में अनेक ऐसे पल आते हैं, जो अविस्मरणीय होते हैं। आज ऐसा ही एक पल मेरे जीवन में आया है, जिन स्वच्छाग्रहियों के पैर मैंने धोये हैं, वो पल जीवनभर मेरे साथ रहेगा।”
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने पवित्र संगम में स्नान किया। #Kumbh2019 #Prayagraj pic.twitter.com/1l7B6DrZLw
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने प्रयागराज कुम्भ में स्वच्छाग्रहियों के सम्मान में उनके चरण धोए। pic.twitter.com/x39u8JgyVe
— BJP (@BJP4India) February 24, 2019
— Ajay Kushwaha 🇮🇳 (@AjayKushwaha_) February 24, 2019