6000 लीटर रैक्टिफाइड स्प्रिट के साथ दो तस्कर कानपुर से गिरफ्तार

0
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल  टास्क  फोर्स (एसटीएफ) ने भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के लिए 150 जरीकेन (ड्रम) में भर कर लाई जा रही लगभग 6,000 लीटर अवैध रैक्टिफाइड स्प्रिट के साथ 02 आरोपियों को आज कानपुर नगर के थानाक्षेत्र विधनू से गिरफ्तार किया। हालांकि मौके से दो बदमाश भाग निकले, जिनकी तलाश जारी है।
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि एसटीएफ की कानपुर युनिट द्वारा आज गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सुल्तान और बिन्नी निवासी गण जनपद गन्नौर हरियाणा है। इन लोगों को एसटीएफ कानपुर ने मुखबिर की सूचना पर कानपुर नगर के थाना क्षेत्र विधनू के इण्डियन ऑयल पेट्रोल पम्प के पास मडियारा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी 150 जरीकेन में लगभग 6,000 लीटर अवैध रैक्टिफाइड स्प्रिट कन्टैनर में भरकर ला रहे थे। मौके से दो आरोपी अंकित सचान और मेहरदीन निवासी जनपद गन्नौर हरियाणा फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।
एसएसपी ने बताया कि मौके पर आबकारी टीम को बुलाया गया। टीम ने बताया कि बरामद रैक्टिफाइड स्प्रिट बहुत ही उच्च क्वालिटी का एल्कोहल है, जिसकी तीव्रता 94.3 प्रतिशत वी/वी है, जिससे एक लीटर रैक्टिफाईड स्प्रिट का प्रयोग कर 2.6 लीटर शराब का निर्माण किया जाता है यदि उक्त रैक्टिफाइड स्प्रिट से निर्धारित पैमाने के अनुसार देशी शराब बनाई जाये तो लगभग 36,93,495 रुपए (छत्तीस लाख तिरानवे हजार चार सौ पच्चानवे रूपये) का शुद्व राजस्व का नुकसान होता और यदि अंग्रेजी शराब बनायी जाती तो यही राजस्व का नुकसान रू0 45,58,140 रुपए (पैत्तालीस लाख अट्ठावन हजार एक सौ चालीस) का नुकसान होता।
पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि यह अवैध रैक्टिफाइड स्प्रिट हरियाणा से लाकर उ0प्र0 के कई जनपदों में सप्लाई की जा रही है। अवैध रैक्टिफाइड स्प्रिट हरियाणा के सोनीपत से वीपी अग्रवाल ट्रेडर्स से खरीद कर लाते है और उसे यहाँ कानपुर नगर व आस-पास जनपदों में सप्लाई देते है।
2- रेलवे के ई टिकटों का दलाल गिरफ्तार
लखनऊ। आरपीएफ की सीआईबी टीम ने सोमवार को राजधानी लखनऊ के खुर्रम नगर की एक दुकान पर छापा मार कर रेलवे के ई टिकटों की दलाली करने वाले एक शातिर दलाल को गिरफ्तार किया है। टीम को आरोपी की दुकान से 18 लाख रुपये से ज्यादा के ई टिकट मिले। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। सीआईबी के उपनिरीक्षक बीएन तिवारी की टीम ने सोमवार को खुर्रमनगर के साईबर वेब वर्ल्ड, वाई स्क्वायर काम्प्लेक्स, पिकनिक स्पॉट रोड पर छापा मारा और दुकान के मालिक अफजाल अहमद (50) को गिरफ्तार कर लिया। पूर्वोत्तर रेलवे के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त पिछले आठ साल से खुर्रमनगर इलाके में एक दुकान से ई टिकटों की दलाली कर रहा था।आरोपी ने करीब 75 फेक आईडी बना रखी थी और रेलवे के आरक्षित टिकट बनाकर यात्रियों को महंगे मांगे दामों में बेचता था। उसके पास से कुल 1,120 टिकट बरामद हुए। आरोपी के पास से वीआईपी और वीवीआईपी यात्रियों के हिसाब से एक लिस्ट भी मिली है, जिसके हिसाब से यात्रियों से पैसा वसूला जाता था। सीआईबी लिस्ट को अपने कब्जे में लेकर जांच कर रही हैं। अमित मिश्रा ने बताया कि अफजल की दुकान से मिले ई टिकटों का मूल्य करीब 18 लाख 39 हजार 881 रुपये हैं। इसमें से अधिकांश टिकटों पर यात्रा हो चुकी हैं। 254 टिकट केवल फरवरी महीने के मिले हैं। इसमें 23 टिकटों पर यात्रा होनी बाकी है। जबकि 1097 टिकट पर यात्राएं हो चुकी हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More