भारतीय वायुसेना के सूत्रों के मुताबिक मिराज 2000 लड़ाकू विमानों के एक समूह ने पाकिस्तान में घुसकर बड़े आतंकी कैंप और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को पूरी तरह तबाह कर दिया है। इस हमले के बाद लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास लगातार ट्वीट कर रहे हैं। ऐसे में कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तंज कस्ते हुए एक ट्वीट किया है।
कुमार ने ट्विटर पर लिखा “इसबार #surgicalstrike2 का कोई भी सबूत मांगे तो भारतीय वायुसेना से अनुरोध है कि आप जांबाजों ने जैसा हजार टन का सबूत इमरान खान को दिया है वैसा ही सौ-दो सौ ग्राम का सबूत ऐसे लोगों को भी ज़रूर पहुँचाए !” कुमार के इस ट्वीट को भाजपा के संसद और बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल ने भी शेयर किया है। परेश ने इस ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा ” हा हा हा होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है!” बता दें साल 2016 में उरी हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर आतंकियों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक किया था। उस वक्त कई लोगों ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे थे जिसमें एक नाम अरविंद केजरीवाल का भी था।
Ha ha ha… होम डिलीवरी की सुविधा भी उपलब्ध है !!! https://t.co/k5YXcUF4Nw
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) February 26, 2019