एसटीएफ के हत्थे चढ़ा बाराबंकी से 25 हजार रूपये का इनामी अपराधी
लखनऊ। स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तर प्रदेश ने 25 फरवरी को थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से वांछित चल रहे 25हजार रूपये के पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गणेश ग्राम-अतरौरा, थाना बख्शी का तालाब, जनपद लखनऊ का रहने वाला है।
एसटीएफ उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि थाना-फतेहपुर, जनपद बाराबंकी से 25,000 रू0 का पुरस्कार घोषित अपराधी गणेश यादव थाना क्षेत्र महमुदाबाद जनपद सीतापुर की तरफ से कस्बा फहेतपुर बाराबंकी की तरफ आ रहा है।
सूचना मिलने पर एसटीएफ की एक टीम पटेल चौराहा कस्बा फतेहपुर बाराबंकी में खड़ी थी। एसटीएफ की टीम ने मुखबिर के इशारे पर हीरो होण्डा पैशन मोटरसाइकिल से आ रहे इनामी अपराधी गणेश यादव कोघेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी में दाखिल किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्त ने पूछताछ में बताया कि करीब चार पांच महीने पहले व अपने साथी अनिल यादव के साथ ग्राम इमलिहा, थाना फतेहपुर, बाराबंकी के निकट व्यापारी धर्मपाल सिंह निवासी रामपुर तेलवानी, थाना-रामनगर, बाराबंकी के ऊपर तमन्चे से फायर कर 5,25000 रू0 लूटकर भाग गये थे।
जिसमें गत 25 दिसम्बर को मेरा साथी अनिल यादव पुत्र बेचेलाल यादव निवासी गौसपुर, बाराबंकी पुलिस के द्वारा पकड़ा जा चुका है। गणेश ने बताया कि वह पुलिस से बचने के लिए छिपकर बाराबंकी के आस-पास के जनपदों में रह रहा था।
2- राम आशीष हत्या काण्ड मामले में अभियुक्त दंपत्ति गिरफ्तार
महराजगंज। जनपद की पुलिस ने राम आशीष हत्या काण्ड का एक महीने बाद जांच पड़ताल के बाद खुलासा कर दिया है।