भारतीय वायुसेना का MI-17 विमान बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा बड़गाम के गारेंड कलां गांव के पास एक खुले मैदान में हुआ है। यह हादसा करीब10.40 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
फिलहाल एक नागरिक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया है। फिलहाल इस दुर्घटना के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस रूट पर अब विमानों की आवाजाही रद्द कर दी गई है। श्रीनगर के रनवे का इस्तेमाल अभी सेना ही कर रही है। 14 फरवरी के बाद भारतीय वायुसेना के प्लेन ने इन इलाकों में गश्त बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।
IAF fighter jet crashes in Budgam district. Both pilot and co-pilot reportedly dead. Official word awaited. pic.twitter.com/jySUXr6YcN
— Anil Tiwari (@Interceptors) February 27, 2019