कश्मीर में भारतीय वायुसेना का MI-17विमान क्रैश, 2 लोगों की मौत

0
भारतीय वायुसेना का MI-17 विमान बुधवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के बड़गाम में हादसे का शिकार हो गया। यह हादसा बड़गाम के गारेंड कलां गांव के पास एक खुले मैदान में हुआ है। यह हादसा करीब10.40 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दो लोगों के शव बरामद किए गए हैं।
फिलहाल एक नागरिक की मौत की पुष्टि हो चुकी है। सुरक्षा कारणों से श्रीनगर एयरपोर्ट को कुछ देर के लिए बंद कर दिया है। फिलहाल इस दुर्घटना के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
इस रूट पर अब विमानों की आवाजाही रद्द कर दी गई है। श्रीनगर के रनवे का इस्तेमाल अभी सेना ही कर रही है। 14 फरवरी के बाद भारतीय वायुसेना के प्लेन ने इन इलाकों में गश्त बढ़ा दिए हैं। पाकिस्तान के बालाकोट में मंगलवार को एयर स्ट्राइक के बाद सीमा पर गश्त बढ़ा दी गई है।

विमान सीधे खेत में जाकर क्रैश हो गया था, जिसके बाद विमान में आग लग गई। बडगाम के एसएसपी ने बताया कि भारतीय वायुसेना की टेक्निकल टीम कुछ देर में यहां आकर दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी। फिलहाल अभी तक हमें दो शव बरामद हुए हैं। फिलहाल जांच जारी है।
विमान के क्रैश होने के कारण अभी तक नहीं पता चला है। गौरतलब है कि इसके पहले भी मिग फाइटर प्लेन कई बार क्रैश हो चुके हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश और राजस्थान में ये प्लेन क्रैश हो गया था। इस बीच सीआरपीएफ के डीजी ने बयान दिया है कि जम्मू-कश्मीर में जैश के दो आतंकियों को भी ढेर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे ऑपरेशन होते रहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More