भारत ने पाकिस्तान को सौंपे पुलवामा हमले के सबूत

0
भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक फाइटर जेट के मार गिराए जाने की पुष्टि की है। इस सबके बीच, भारत ने नई दिल्‍ली स्थित पाकिस्‍तान के उप उच्‍चायुक्‍त सैय्यद हैदर शाह को तलब किया है। विदेश मंत्रालय ने पाकिस्‍तानी विमान द्वारा भारतीय वायु सीमा क्षेत्र का उल्‍लंघन करने पर कड़ी आपत्ति जताई है।
बता दें कि सीमा पर पाकिस्‍तान को उसके दुस्‍साहस का जवाब देते वक्‍त भारतीय वायुसेना का एक फाइटर जेट क्रैश हो गया। भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि करते हुए एक पायलट के लापता होने की बात कही है। वहीं, पाकिस्‍तान ने भारतीय पायलट को गिरफ्तार करने का दावा किया है। दूसरी तरफ, जम्मू कश्मीर के बडगाम में भारतीय वायु सेना का एम-17 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। इस हादसे में दो पायलट शहीद हो गए हैं, वहीं एक आम नागरिक की भी इस विमान हादसे में मौत हुई है।
अब पाकिस्तानी सेना ने अपने एक बयान में कहा है कि उसने दो भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है। साथ ही पाकिस्तान ने भारत के 2 पायलटों को गिरफ्तार करने का भी दावा किया है। अब खबर आयी है कि भारत सरकार सवा तीन प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देगी। वहीं पाकिस्तान सेना ने बडगाम में क्रैश हुए हेलीकॉप्टर में उसका कोई हाथ नहीं है।
वहीं सुरक्षा कारणों से जम्मू कश्मीर और लेह के एअरपोर्ट पर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। तनाव के चलते भारत में पंजाब, जम्मू कश्मीर और लेह में हवाई उड़ानों पर रोक लगा दी गई है। इसी तरह पाकिस्तान में लाहौर, मुल्तान, फैसलाबाद, सियालकोट और इस्लामाबाद एअरपोर्ट्स पर आवाजाही बंद कर दी गई है।
भारतीय वायुसेना की एअर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के पीएम इमरान खान लगातार हाई लेवल की बैठकें कर रहे हैं। मंगलवार को इमरान खान ने राष्ट्रीय सुरक्षा की बैठक की, अब बुधवार को इमरान नेशनल कमांड अथॉरिटी (NCA) के साथ बैठक करेंगे। बता दें कि यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है, चूंकि NCA पाकिस्तान के न्यूक्लिर हथियारों के कमांड और कंट्रोल पर फैसले लेती है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज यानी बुधवार को बैठक बुलाई थी। राज्य सरकार ने राजस्थान पुलिस को अलर्ट रहने को कहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, बॉर्डर इलाके के पास तैनात अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं।
बुधवार (27-02-2019) को भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब कर पाक स्थित जैश ठिकानों और पुलवामा हमले में जैश-ए-मोहम्मद के शामिल होने को लेकर सबूतो का डोजियर सौंप दिया है। इसके साथ ही भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि इन सबूतों के आधार पर इस्लामाबाद फौरन और एक्शन ले।
पाकिस्तान ने घायल जवान का वीडियो जारी कर जेनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन किया है। जैसे ही पाकिस्तान को अपनी गलती का एहसास हुआ, पाकिस्तानी सूचना मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ये वीडियो हटा लिए गए। इस वीडियो में भारतीय वायुसेना अधिकारी के आंखों में पट्टी बंधा हुआ दिख रहा था और वो घायल अवस्था में थे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीनों सेना प्रमुखों के साथ चल रही बैठक खत्म हो गई है। यह मीटिंग काफी सीक्रेट थी। मीटिंग में क्या बातें हुई हैं इसे लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए यह हाई-लेवल मीटिंग काफी अहम मानी जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक इस मीटिंग में पीएम और तीनों सेना प्रमुखों के अलावा NSA अजित डोवाल भी मौजूद रहे।
यह बैठक पीएम आवास पर हुई है। बता दें की, पाकिस्तान की तरफ से आज सुबह हमले की नाकाम कोशिश को लेकर भारत ने पड़ोसी मुल्क के उप-उच्चायुक्त को तलब कर कड़ा विरोध दर्ज कराया है। बुधवार शाम भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान के डेप्युटी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब किया।
भारतीय वायुसेना ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि देश का एक पायलट इस वक्त पाकिस्तन के कब्जे में है। भारत ने पायलट की तस्वीर दिखाए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है। भारत ने पाकिस्तान से कहा है कि वो पायलट को नुकसान ना पहुंचाए। भारत ने पायलट को तत्काल सुरक्षित सौंपने के लिए कहा है।
21 विपक्षी दलों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक खत्म होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हम इस मुश्किल घड़ी में सेना के साथ हैं। राहुल गांधी ने कहा हमें अपने लापता पायलट की चिंता है। राहुल गांधी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में सभी दलों ने 14 फरवरी को पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद द्वारा पुलवामा में किए गए आतंकी हमले की निंदा की है।
सीमा के पर बढ़ती तल्खियां के दौरान भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से पार्टी का गुणगान और सरकार द्वारा किए गए काम का बखान करते हुए ट्वीट किया गया है। जबिक कांग्रेस ने गलत खबर ना फैलाने और संयम बरतने को लेकर ट्वीट किया है।
आर्टिकल 35ए पर दिया था ऐसा बयान जम्मू-कश्मीर में धारा 35-ए के मुद्दे पर जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के बयान के बाद बीजेपी नेता ने संसद मार्ग थाने में केस दर्ज कराया है। संविधान के इस अनुच्‍छेद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने वाली है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More