यूपी घटनाक्रम एक नजर में

0
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में गुरूवार को एक पत्नी ने अपने पति से तंग आकर घर में आग लगा दी। सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है। इस दौरान घर में रखा सोफा, कुर्सिया समेत कई सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाईन क्षेत्र के मिशन कम्पाउण्ड में रह रहे प्रॉपर्टी डीलर अंशुल का अपनी पत्नी सारिका के साथ कुछ पारिवारिक विवाद चल रहा था। जिसे लेकर गुरूवार पौने बारह बजे के करीब सारिका ने गृहक्लेश से तंग आकर अपने ही घर में आग लगा दी।
स्थानीय लोगो ने सारिका के घर से धुंआ निकलता देखा तो आनन फानन में घटना की जानकारी अग्निशमन विभाग सहित पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलने के तुरन्त बाद ही दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया।
खुद ही घर में आग लगाकर छत के उपरी हिस्से पर बैठी पत्नी सारिका ने रोते हुए अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि
उसका पति अंशुल घर के खर्च चलाने के लिए न तो पैसे दे रहा है और न ही बच्चों की स्कूल की फीस। उसने पति पर परेशान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसका पति पिछले सोमवार से घर छोड़ कर चला गया था। इस बीच कभी-कभी वह आता और फिर चला जाता है उसने घर के खर्च के लिए पैसे भी देने बंद कर दिए हैं।
उसके दो बेटे हैं एक बेटा स्कूल में पढ़ता है वहीं स्कूल से लगातार बच्चे की फीस जमा करने के लिए फोन आ रहे हैं। घर में खाने को कुछ नहीं है, इसी से वह बहुत परेशान होकर उसने घर में आग लगा दी है, क्योंकि अब वह जीना नहीं चाहती।
इस मामले में मुख्य अग्निशमन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि सुबह 11ः52 बजे सुबह उन्हें सूचना मिली थी।
जिसके बाद मौके पर दमकल की गाड़ी भेजी गई थी। मौके पर घर के निचले हिस्से में आग लगी थी जिसका दरवाजा बंद था। किसी तरह दरवाजा खोल कर टीम ने आग पर काबू पा लिया है। जानकारी करने पर पता चला की पति-पत्नी का कुछ आपसी मनमुटाव चल रहा था। कोई जनहानि नहीं हुई है। घर में रखे सोफे और कुर्सियों में आग लगी थी जिसे बुझा दिया गया है।
आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत, परिजनों ने की मुआवजे की मांग
एटा। जनपद के थाना मलावन क्षेत्र के ग्राम बहादुरपुर में बीती शाम 7ः30 बजे आयी  बारिश आंधी में घर से बाहर जा रहे किसान के ऊपर अचानक आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है। वहीं किसी भी अधिकारी के मौके पर न पहुंचने पर आक्रोश व्यक्त किया है।
थानाध्यक्ष मलावन ने बताया कि बीती शाम आई तेज बारिश में गिरी आकाशीय बिजली गिरने से 34 वर्षीय अजयवीर सिंह प एवरन सिंह जो किसी कार्य से घर के बाहर निकला ही था कि उसके ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
उप्र: प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला युवक गिरफ्तार
मिर्जापुर/लखनऊ। भारतीय वायुसेना की पाकिस्तान के खिलाफ चल रही कार्रवाई पर मिजार्पुर के एक युवक ने प्रधानमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है। स्थानीय लोगों की शिकायत पर युवक को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार, चुनार क्षेत्र के आबिद हुसैन ने फेसबुक पर देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ एक आपत्तिजनक फोटो पोस्ट कर दिया। साथ ही कुछ अभद्र टिप्पणी भी की थी। यह मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। इसका नाम आबिद हुसैन है।
उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने चुनार थाने में शिकायत दर्ज कराई जिस पर चुनार पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर 153-ए, 295, 502 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
लंबे समय से अनुपस्थित चल रहीं पांच महिला शिक्षकों को नोटिस 
कुशीनगर। जिले में अनुपस्थिति चल रहे पाच महिला शिक्षकों पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बुधवार को जवाब मांगा। महिला शिक्षकों के विद्यालय पर उपस्थित न रहने का मामला संज्ञान में आने के बाद यह कदम उठाया गया है।
जनपद के पडरौना विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय प्रसादपुर पर तैनात सहायक शिक्षक स्मिता मिश्रा छह माह से अधिक समय से अनुपस्थित चल रहीं। उनके द्वारा अनुपस्थित रहने की जानकारी विभाग को नहीं दी गई है। प्राथमिक विद्यालय जंगल जगदीशपुर में तैनात सहायक शिक्षक प्रियंका सिंह भी बिना कारण बताए इतने ही दिन से अनुपस्थित चल रहीं।
इसी तरह फाजिलनगर विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मीपुरा महंथ में तैनात सहायक शिक्षक सविता तिवारी, सुकरौली विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पासी टोला रामपुर सोहरौना की सहायक शिक्षक पुष्पा सिंह व हाटा विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय घोरटप की सहायक शिक्षक सुनीता सिंह भी विद्यालय पर लंबे समय से उपस्थित नहीं हो रहीं।
नौरंगिया विकास क्षेत्र के प्रावि पांडेय छपरा पर तैनात सहायक शिक्षक वंदना रानी यादव भी इन शिक्षकों के समय से ही बिना कारण बताए अनुपस्थित चल रहीं थीं लेकिन 25 फरवरी को विद्यालय पर उपस्थित होकर उन्होंने कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बीएसए अरुण कुमार ने कहा कि बिना सूचना के अनुपस्थित चल रहीं महिला शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। संबंधित बीईओ से इनके बारे में रिपोर्ट भी मांगी गई है। निर्धारित तिथि बीतने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
हरदोई में सड़क हादसे में 3 की मौत
लखनऊ/हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में गुरुवार को एक सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई।
क्षेत्राधिकारी शाहाबाद उमाशंकर ने कहा कि एक बाइक पर सवार तीन युवकों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी व उन्हें रौंदते हुए भाग गया। इससे तीनों युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा, “राहगीरों की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सभी को सीएचसी शहाबाद लाई जहां उन्हें चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।“
पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके घरवालों को हादसे की सूचना दे दी है और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी ने कहा कि इस संबंध में थाना शाहाबाद में मृतक के पिता शिवदयाल गुप्ता की सूचना पर अज्ञात वाहन चालक के नाम पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More