कुशीनगर के पंचायत चुनाव में हारा प्रत्याशी मतगणना में जीता

0
कुशीनगर। जिले में 2015 में हुए पंचायत चुनाव में कुशीनगर के कप्तानगंज ब्लाक के ग्राम सभा मुंडेरा में महज 2 मतों के अंतर से पराजित प्रधान पद के प्रत्याशी जटाशंकर सिंह की मांग पर एसडीएम न्यायालय कप्तानगंज के आदेश पर गुरुवार को दुबारा मतगणना कराई गई। इस मतगणना में जटाशंकर सिंह 26 मतों से विजयी रहे।
2015 में हुए आम पंचायती चुनाव में 2 मतों से पराजित होने के बाद जटाशंकर सिंह द्वारा एसडीएम कोर्ट में वाद दाखिल करते हुए पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा 12 सी के अंतर्गत पुनर्मतगणना की मांग की गई थी। इसके क्रम में विगत 4 फरवरी को एसडीएम कोर्ट द्वारा दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने तथा प्रस्तुत साक्ष्यों के मद्देनजर के पुनः मतगणना कराए जाने का आदेश जारी किया गया था।
इसके क्रम में मतगणना पर्यवेक्षक तहसीलदार कप्तानगंज रामप्यारे तथा सहायक मतगणना पर्यवेक्षक नायब तहसीलदार विकास सिंह के साथ एडीओ पंचायत कप्तानगंज रामचंद्र कुशवाहा, राजस्व निरीक्षक भगवंत चौहान की देखरेख में एसडीएम कोर्ट में दुबारा मतगणना कराई गई। इसमें कुल पोल हुए 1244 मतों में 20 अवैध छटनी करने के बाद वैध 1224 मतों की गिनती की गई।
इसमें प्रधान पद के लिए चुनाव मैदान में उतरे 5 प्रत्याशियों में अरुण को 281, जटाशंकर सिंह को 446, माया देवी को 73, सीताराम यादव को 420 तथा सुनीता को 4 मत मिले। इस तरह जटाशंकर सिंह अपने निकटवर्ती प्रतिद्वंदी सीताराम यादव के मुकाबले 26 मतों से विजई रहे। विजई प्रत्याशी को जिला प्रशासन द्वारा अन्य विधिक कार्रवाई पूर्ण करने के बाद प्रधान पद का प्रमाण पत्र जारी किया जा सकता है।
2-पाकिस्तान में फंसे विंग कमांडर को सकुशल वापसी की प्रार्थना
कुशीनगर। जिले के एक स्कूल कप्तानगंज में छात्र-छात्राओं व शिक्षकों ने पाकिस्तान के कब्जे में फंसे वीर विंग कमांडर अभिनंदन की कुशलता तथा सकुशल स्वदेश वापसी के लिए प्रार्थना की। सरकार से मांग की गई की जैसे भी हो, विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त कराकर सकुशल वतन लाया जाय।
स्कूल के डायरेक्टर मोहम्मद हसीब ने कहा कि वीर सपूत विंग कमांडर अभिनंदन बेशक इस समय दुश्मन देश पाकिस्तान के कब्जे में हैं, लेकिन हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है। जल्द ही हमारी सेना अभिनंदन को पाकिस्तान के कब्जे से सकुशल मुक्त करा लेने में कामयाब रहेगी।
इस समय पूरा देश अभिनंदन के लिए चिंतित है और उनकी वापसी के लिए प्रार्थना कर रहा है। कहा कि ईश्वर इन नन्हें बच्चों की प्रार्थना जरूर सुनेगा और हमारा वीर जवान सुरक्षित हमारे बीच जरूर आएगा। देश के सभी नागरिको को वीर विंग कमांडर अभिनंदन के शौर्य पर गर्व है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More