अभिनंदन के स्वागत के लिए वाघा बॉर्डर पहुंचे हजारों लोग

0
पाकिस्तानी सेना द्वारा हिरासत में लिए गए भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन आज (शुक्रवार) वाघा बॉर्डर के रास्ते भारत आएंगे। उनके स्वागत के लिए हजारों लोग पहले ही वाघा बॉर्डर पहुंच चुके है। कई लोग तिरंगे, ढोल-नगाड़े के साथ वहां पहुंचकर अभिनंदन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
चारों तरफ देशभक्ति के गीतों पर नाचते-गाते लोग भारत माता की जय के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभिनंदन का मिग-21 विमान 27 फरवरी को उस वक्‍त पाकिस्‍तानी सीमा में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था, जब वह पाकिस्‍तानी लड़ाकू विमानों को भारतीय सीमा से खदेड़ रहे थे। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने उन्‍हें हिरासत में ले लिया गया था।
दरअसल, बुधवार को पाकिस्तानी वायुसेना के विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया था। इसके बाद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग-21 से पाकिस्तानी एफ-16 को मार गिराया। हालांकि, इस कार्रवाई के दौरान उनका विमान क्रैश होकर पाकिस्तानी सीमा में गिर गया और पाकिस्तानियों ने झूठ बोलकर उन्हें पकड़ लिया।
अब भारत की कूटनीति के चलते पाकिस्तान अभिनंदन को छोड़ने के लिए मजबूर हो गया है। ऐसे में पूरा देश वायुसेना के इस विंग कमांडर की वापसी के लिए एक साथ खड़ा हो गया। अभिनंदन वाघा बॉर्डर के रास्ते आज भारत आ रहे हैं। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
अमृतसर के पुलिस उपायुक्त शिव दुलार सिंह ढिल्लन ने कहा कि विंग कमांडर अभिनंदन आज सीमा पार करके भारत पहुंचेंगे। मैं आपको सटीक समय के बारे में नहीं बता सकता हूं, क्योंकि कुछ औपचारिकताएं भी होनी हैं। इंडियन एयर फोर्स की एक टीम दिल्ली से यहां पहुंच चुकी है, जो अभिनंदन को रिसीव करेगी।
बता दें कि इस दौरान पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह भी अमृतसर में मौजूद हैं। गौरतलब है कि कल (गुरुवार) को अमरिंदर ने पीएम नरेंद्र मोदी से अभिनंदन को वाघा बॉर्डर पर रिसीव करने की अनुमति मांगी थी। उन्होंने पीएम को एक पत्र लिखकर कहा था कि अभिनंदन के पिता और वह आईएमए के एक ही बैच में रहे हैं। इस वजह से उन्हें रिसीव करने का मौका मिलना चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More