तिहाड़ जेल में शहाबुद्दीन और छोटा राजन के साथ रखा गया बिचौलिया मिशेल

0
अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाला मामले के आरोपी बिचौलिया क्रिश्चियन मिशेल को दिल्ली की तिहाड़ जेल में पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन और कुख्यात गैंगस्टर छोटा राजन के साथ रखा गया। गुरुवार (28 फरवरी, 2019) को इस बात की जानकारी राजधानी स्थित विशेष अदालत में जेल के बयान में दी गई। मिशेल के इलाज को लेकर दाखिल की गई याचिका के जवाब में डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट के हवाले से ‘टीओआई’ की एक रिपोर्ट में कहा गया कि मिशेल को उसी वॉर्ड में रखा गया, जहां वे दोनों (शहादुद्दीन व राजन) को रखा गया। ऐसा सुरक्षा कारणों के चलते किया गया था।
मिशेल की याचिका के मुताबिक, “आरोपी को अन्य कुख्यात अपराधियों के साथ कड़ी सुरक्षा वाली सॉलिटरी कन्फाइनमेंट (सिक) काल कोठरी में रखा गया।” दुनिया में सिक को कैद का बेहद क्रूर और अमानवीय स्वरूप माना जाता है। यह काल कोठरी आकार में बेहद छोटी होती है और यहां पर कैदी को अकेले ही रखा जाता है।
वकील अल्जो के.जोसेफ ने यह याचिका स्पेशल जज अरविंद कुमार के समक्ष 18 फरवरी को जमा की थी। दरअसल, जेल अधिकारियों को मिशेल द्वारा सेल (कोठरी) के भीतर लैपटॉप इस्तेमाल करने की सूचना मिली थी। अधिकारियों ने इस आधार पर वहां जांच-पड़ताल की, पर उन्हें कुछ नहीं मिला। इस तलाशी के बाद ही मिशेल को सिक में शिफ्ट कर दिया गया था।
जोसेफ के हवाले से रिपोर्ट में आगे कहा गया कि जिन सलाखों के पीछे मिशेल, शहाबुद्दीन और राजन हैं, वहां कई पाकिस्तानी कैदी भी हैं। हालांकि, डिप्टी जेल सुप्रीटेंडेंट ने पाक के कैदी होने की बात से इन्कार किया। वहीं, जोसेफ ने बताया कि मिशेल को दूसरे सेल में शिफ्ट किए जाने के दौरान उसके निजी नोट्स वाली डायरी व ब्रिटिश उच्चायोग के अफसरों वाले बिजनेस कार्ड्स गायब हो गए।
जोसेफ ने आगे दावा किया कि मिशेल के खिलाफ दर्ज सीबीआई केस से जुड़े दस्तावेज और तीन फोन कॉलिंग कार्ड्स भी उसे काल कोठरी में शिफ्ट करने के दौरान इधर-उधर हो गए थे। वहीं, मिशेल की याचिका में कुछ शिकायतें भी की गई थीं, जिन्हें लेकर जज कुमार बोले- 70 दिनों तक तो कोई सुरक्षा का मसला नहीं था। फिर अचानक से यह कहां से आ गया? उसके पीछे कोई स्पष्ट कारण होना चाहिए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More