विंग कमांडर अभिनंदन की वतन वापसी पर मना जश्न, युवाओं ने जमकर की आतिशबाजी

0
मैनपुरी। भारतीय वीर विंग कमांडर अभिनंदन के वतन वापसी पर चारों ओर जश्न का माहौल है। यहां भी लोगों ने जगह-जगह अभिनंदन की वापसी पर जश्न मनाया और आतिशबाजी की। एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशियां मनाई।
शहर के कचहरी रोड पर शुक्रवार की देर सायं युवाओं ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की भारत वापसी पर जमकर जश्न मनाया। जैसे ही टीवी चैनलों पर वीर अभिनंदन को भारतीय सेना को सौंपे जाने की खबर आयी। वैसे ही पूरा आसमान रंग बिरंगी आतिशबाजी से रंग गया।

 

विंग कमांडर अभिनंदन के चित्र को हाथों में लेकर युवाओं ने “भारत माता की जय” के नारे लगाये। युवाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। अभिनंदन की वतन को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला।
युवाओं का कहना है कि जिस तरह भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तानी सेना के अधिकारियों को निडर होकर जबाव दिये और अपनी कोई भी गुप्त बात को उनके साथ साझा नही की। यह सिर्फ एक भारतीय वीर की निशानी है। विंग कमांडर ने पूरे विश्व में भारत के मान को बढ़ाया है और अपनी बहादुरी से सभी को गौरवान्वित किया है।
जश्न मनाने वालों में गुड्डू गुप्ता, नीरज बैजल, पल्लव जैन, मनीष तापड़िया, अमित जौहरी, वंश गुप्ता, के0सी0 दुबे, अंकित जौहरी, दुष्यंत यादव, अभय दीक्षित, नीटू चौधरी, गुलफाम, आशू मिश्रा, राहुल यादव, अवधेश यादव, राम सक्सेना, कासिम, वैभव सहाय सक्सेना आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे।

2-परिवार रजिस्टर का अद्यावधिक होना आवश्यक : डीएम

मैनपुरी। जिलाधिकारी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने पंचायती राज अधिनियम-1947 के अन्तर्गत परिवार रजिस्टर का अनुरक्षण नियमावली-1970 के अधीन अद्यावधिक न किये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहाकि परिवार रजिस्टर अतिआवश्यक दस्तावेज है, जिसका अद्यावधिक होना आवश्यक है, लेकिन ग्राम पंचायत सचिव, एडीओ पंचायत की कार्यशैली, लापरवाही के कारण किसी भी गांव का परिवार रजिस्टर अद्यावधिक नहीं है।

उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि 120 गांव का रोस्टर तैयार कर अभियान चलाकर प्रथम चरण में 7 मार्च तक
उन गांव के परिवार रजिस्टर अद्यावधिक कराये जाये और 8 मार्च को उन गांव के परिवार रजिस्टर अवलोकित कराये जायें।
उन्होंने कहाकि प्रत्येक गांव के परिवार रजिस्टर का अनुरक्षण नियमावली 1970 में स्पष्ट निर्देश दिये गये है कि परिवारिक रजिस्टर में प्रपत्र-क में ग्राम सभा के प्रत्येक परिवार का पूरा विवरण अंकित किया जायेगा
उन्होंने जानकारी करने पर पाया कि विकास खण्ड करहल के 27 ग्रामों में, किशनी के 29 ग्रामों में, जागीर के 12 ग्रामों में एवं मैनपुरी के 24 ग्रामों में परिवार रजिस्टर संशोधन का कार्य प्रगति पर है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कपिल सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 ए0के0 पाण्डेय, परियोजना निदेशक एस0सी0 मिश्र, जिला पंचायत राज अधिकारी यतेन्द्र सिंह सहित समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More