लेन-देन में हुई थी किराना दुकानदार की हत्या, आरोपी इनामी गिरफ्तार

0
प्रयागराज। प्रयागराज की थाना सिविल लाइन पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने किराना दुकानदार की हुयी हत्या का खुलासा करते हुए आज 25 हजार का इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने लेन-देन के विवाद में व्यापारी कर हत्या की वारदात स्वीकारी है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने आज प्रेस वार्ता में बताया कि बीती 27 फरवरी को थाना सिविल लाइन बाल्मीकि चौराहा के पास किराना व्यापारी सुशील साहू की लेन-देन के विवाद में आरोपी गौरव कुमार राजपूत उर्फ टिंकू सिन्धी ने चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने थाना सिविल लाइन पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही थी। आरोपी की गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।
एसएसपी ने बताया कि शुक्रवार को थाना सिविल लाइन एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस ने आरोपी गौरव कुमार राजपूत उर्फ टिंकू सिन्धी को रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित पोलोमैक्स होटल के पास गिरफ्तार  कर लिया है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसका मृतक व्यपारी से लेन-देन को लेकर विवाद था। वह व्यापारी सुशील साहू से वारदात वाले दिन अपनी रकम की मांग कर रहा था, जिस पर सुशील लड़ाई करने लगा, जिस पर आरोपी ने उसकी चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
2-सीतापुर का इनामी बदमाश लखनऊ से गिरफ्तार 
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने करीब डेढ़ साल पहले सीतापुर के थाना मछरेहटा में हुई हत्या मामले में फरार चल रहे वांछित 15 हजार रुपए के इनामी बदमाश को आज राजधानी लखनऊ के थाना वजीरगंज से गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ सीतापुर के कई थानों में दर्ज 13 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। यूपी एसटीएफ के एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि पकड़ा गया 15 हजार का इनामी आरोपी कृष्ण कुमार दूबे उर्फ नानू निवासी ग्राम परसदा थाना-मछरेहटा, जनपद सीतापुर है। उसे आज मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ ने लखनऊ के थाना क्षेत्र वजीरगंज स्थित क्रिस्चन स्कूल के पास से गिरफ्तार किया। वह वहां खड़ा होकर किसी का इन्तजार कर रहा था। पूछताछ पर आरोपी ने स्वीकारा की अक्टूबर 2017 में सीतापुर के ग्राम परसदा में अपने ही गांव के रहने वाले चेतराम पासी की उसने विवाद में अपने भाई संदीप कुमार दूबे व तहेरे भाई लाल बाबू के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में उसका भाई जिला कारागार सीतापुर में निरूद्ध है तथा लाल बाबू जमानत पर बाहर है। वह फरार चल रहा था उसकी गिरफ्तारी पर 15000 रुपए का  पुरस्कार घोषित था। इस लिए वह आस-पास के जनपदों में छिपकर रहता था।
3- 25 हजार का इनामी हिटलर गिरफ्तार
एटा। थाना मारहरा पुलिस ने 25 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित बदमाश हिटलर को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने बताया कि थाना मारहरा पुलिस आज सूचना के आधार पर पुरस्कार घोषित अपराधी सुशील उर्फ हिटलर को रतनपुर नहर पुल के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी सुशील उर्फ हिटलर थाना बागवाला पर आईपीसी की धारा 2/3 गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज मामले में वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित था।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More