योगी सरकार में बदमाशों के हौसले बुलन्द: कांग्रेस

0
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के लगभग दो वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। लगभग तीन हजार से अधिक इनकाउण्टर करने का दावा करने वाली प्रदेश की योगी सरकार में बदमाशों के हौसले बुलन्द हैं।
जनपद बस्ती की दीवानी कचेहरी में दिन दहाड़े असलहा सहित घुसकर बदमाशों ने जिस प्रकार अधिवक्ता जग नारायण यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या की है उसने प्रदेश सरकार की अक्षमता को उजागर कर दिया है। यह घटना प्रदेश की पूरी तरह तार-तार हो चुकी कानून व्यवस्था का स्पष्ट प्रमाण है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने अपने बयान में कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरू से ही आरोप लगाती रही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश की सत्ता संभालने में पूरी तरह विफल हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह आये दिन दिन दहाड़े कचेहरी जैसे संवेदनशील स्थान पर अधिवक्ता की बदमाशों द्वारा हत्या की गयी और भाग गये तथा
पुलिस बदमाशों का अभी तक सुराग नहीं लगा पायी है यह पूरी तरह प्रदेश सरकार और प्रशासन की अक्षमता को दर्शाता है।
प्रवक्ता ने कहा कि राजधानी लखनऊ में राजभवन के पास दिनदहाड़े एटीएम कैश वैन की लूटने और हत्या करने का मामला रहा हो, हजरतगंज चौराहे के पास हत्या हो, ठाकुरगंज में दो सगे भाईयों की हत्या हो, देवरिया में महिला के साथ सरेआम बलात्कार एवं हत्या हो, जहरीली शराब के सेवन से दर्जनों मौतें हो, जेल से लेकर सड़क तक आम आदमी प्रदेश में सुरक्षित नहीं रह गया है।
अपराधी खुलेआम जेल में जश्न और रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन करते हैं, ऐसे में सरकार अपराधियों और कानून व्यवस्था के प्रति कितना गंभीर है इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है।
कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि मृतक अधिवक्ता के परिजनों को 25 लाख रूपये मुआवजा, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाय।
2- लोस चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 03 मार्च को होगा मंथन
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों के मद्देनज़र कांग्रेस पार्टी जोरदार तरीके से जुट गयी है। यही कारण है कि चुनावी तैयारी के तहत कांग्रेस पार्टी अपनी कैम्पेन कमेटी, मेनीफेस्टो कमेटी, कोआर्डिनेशन कमेटी, इलेक्शन स्ट्रेटजी एण्ड प्लानिंग कमेटी एवं मीडिया एण्ड पब्लिसिटी कमेटी की बैठक आगामी 03 मार्च को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में आयोजित करने जा रही है।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अशोक सिंह ने आईपीएन को बताया कि प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली महत्वपूर्ण बैठक पूरे दिन चलेगी, जिसमें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर सहित उक्त कमेटियों के सदस्यगण एवं वरिष्ठ नेतागण शामिल रहेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More