लखनऊ: मस्जिद में नमाज पढ़ने से रोकने के मामले में लखनऊ में हुआ विरोध प्रदर्शन

0
लखनऊ। मस्जिद में असमाजिक तत्वों के द्वारा नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश किये जाने के मामले को लेकर रविवार को तहफ्फुज़ मसाजिद, मदारिस, दरगाह व कब्रस्तान कमेटी के तत्वाधान में राजनैतिक व सामाजिक संगठन ने राजधानी स्थित अम्बेडकर प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन के संयोजक पीसी कुरील ने कहा कि देश आजाद होने के बाद संविधान ने भारत में रहने वाले हर धर्म व जाति के लोगों को समान अधिकार दिया है और उस समय किसी भी धर्म का कोई भी धर्म स्थल जिस अवस्था में था, वह उसी प्रकार रखने का कानून बना, उसमे कोई बदलाव करने की आवश्यकता महसूस नहीं की गई।
लेकिन इधर कुछ समय से ऐसा देखने मे आ रहा है कि धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने का षडयऩ्त्र रचा जा रहा है। अभी ताजा मामला निजामुद्दीन देहली में लाल मस्जिद का सामने आया है, आजमगढ़ की मस्जिद में भी असमाजिक तत्वों ने नमाज पढ़ने से रोकने की कोशिश की। इसलिए हम लोग धरना कर विरोध जता रहे हैं।
इसी क्रम में कमेटी के अध्यक्ष हाजी फहीम सिददीकी ने कहा कि दुनिया जानती है कि कोई भी मस्जिद गैर कानूनी स्थल पर नहीं बनती और अगर सरकार किसी धार्मिक स्थल के लिए ऐसा निर्णय ले रही है तो अदालत को चाहिए कि वह सर्वे कराये कि देश में कहां कितने अवैध रूप से पूजा स्थल बने हैं,
उन सभी को तोडा जाये। इनसाफ सबके लिए बराबर होना चाहिए वरना यह भारतीय स्ंविधान का मजा़क उड़ाने के बराबर होगा। हम राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस मामले का अवगत करायेंगे।
उन्होंने कहा कि कई स्थानो पर नमाज पढ़ने पर रोक लगाई जा रही है, मदरसों को भी निशाना बनाया जा रहा है। कब्रस्तान की जमीनों पर कब्जा करने का षडयऩ्त्र रचा जा रहा है। राष्ट्रपति अपने संज्ञान में ले और इस प्रकार की हरकतों पर अंकुश लगाए।
मुहम्म्द आफाक ने कहा कि जब से भाजपा सरकार केन्द्र और प्रदेश में आयी है तब से यह धार्मिक उन्माद फैलाकर आपस में हिन्दू मुस्लिम नफरत और धर्म जाति की राजनीति कर रही है। बजरंग दल, आरएसएस, हिन्दू युवा वाहिनी आदि के गुण्डे कब्रिस्तानों और
मस्जिदों पर कब्जा करने की एक मुहिम चला रहे हैं जिसको इस लोकतन्त्रिक भारत देश मे बर्दाश्त नहीं किया जायगा। भाजप सरकार इस नफरत और तिलक टोपी की राजनीती करना बन्द करे।
धरने में कुदरतुल्ला खॉ, खालिद कुरैसी, गोपाल जी, कमरूद्दीन मो0 उसमान अंसारी, कमर सीतापुरी, इन्द्र प्रकाश बौद्ध, नरेद्र यादव, सुदीप गौतम, सुबोध गौतम, हामिद आजाद एड0, शाल्लू खॉ, मो0 अनस, मो0 शोएब, मो0 शारूख उपस्थित थे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More