उ.प्र. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति’ की लखनऊ में हुई बैठक, राशिद अल्वी ने किया मंथन

0
लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गठित ‘उ.प्र. कांग्रेस घोषणा पत्र समिति’ की बैठक रविवार को यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में घोषणा पत्र समिति के चेयरमैन राशिद अल्वी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि बैठक में अल्वी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव-सहप्रभारी उ.प्र. सचिन नायक ने घोषणा पत्र समिति के सदस्यों के समक्ष आये कई मुख्य बिंदुओं पर गहन समीक्षा की और उनके सुझाव सुने।
बैठक में प्रमुख रूप से बेरोजगारी, भूमिहीन कृषि मजदूर, महिलाओं के सशक्तिकरण, जन-वितरण प्रणाली, बिजली एवं पानी के मुददे, सरकार द्वारा शिक्षकों की अनदेखी, पुरानी पेंशन बहाली, स्कूलों और विद्यालयों की बदहाली, मजदूरों एवं सफाई कर्मचारियों के न्यूनतम वेतन व अधिकार एवं उनके आर्थिक, सामाजिक व्यवस्था और न्याय पर भी चर्चा हुई।
आदिवासियों के जल, जंगल, जमीन के साथ ही दलितों एवं पिछडा वर्ग, अल्पसंख्यकों के ज्वलन्त मुद्दों और उनसे जुड़े हुए तमाम अन्य मुददों पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। इन विषयों पर आम नागरिक को कानूनी अधिकार कैसे मिले इस पर भी विचार-विमर्श किया गया।
बैठक में राशिद अल्वी और राज बब्बर ने इन मुददों पर प्रदेश के सभी जिले और उनके अर्न्तगत आने वाली लोकसभाओं में बैठकें करके आम जनता, पार्टी पदाधिकारी,
समाजसेवी संस्थाओं और विषय विशेषज्ञों से चर्चा कर घोषणा पत्र के लिए ज्यादा से ज्यादा जनमानस की कांग्रेस घोषणा पत्र में आवाज मिलें, इस पर अधिक जोर दिया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से घोषणा पत्र समिति के सदस्य पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप आदित्य जैन, पूर्व सांसद ब्रजलाल खाबरी, डा0 हर्षवर्धन श्याम (संयुक्त सचिव, एआईसीसी रिसर्च विभाग), पूर्व विधायक गजराज सिंह, पूर्व एमएलसी हरेन्द्र अग्रवाल, हफीजुर रहमान, युवा कांग्रेस के पूर्वी उ.प्र. के अध्यक्ष नीरज त्रिपाठी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More