अपराध पर लगाए अंकुश अन्यथा कार्रवाई के लिए रहें तैयार: एसपी राजीव नारायण मिश्र

0
कुशीनगर। जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने रविवार को मासिक अपराध गोष्ठी में मातहतों को अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई करने का निर्देश देते हुए कहा कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2019 के मद्देनजर अभी से सभी तैयारियाँ पूरी कर ली जाए।
एसपी ने गोष्ठी का प्रारम्भ में जनपद के विभिन्न थानों से आये पुलिस कर्मियों की समस्याओ को सुना। जिसमें कर्मचारियों द्वारा पूर्व में बतायी गयी समस्याओं के निराकरण की जानकारी ली गयी तथा इस दौरान कतिपय कर्मियों द्वारा समस्याए बताई गयी।
जिसमें त्वरित कार्यवाही करते हुए निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा की गयी। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन करने हेतु निर्देश भी दिये गये।
अपराध गोष्ठी में लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत विशेष ध्यान देते हुये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। मतदान केन्द्र व मतदेय स्थल का भ्रमण असमाजिक तत्वों का चिन्हांकन एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की जाय। सी.पी.एम.एफ. व अन्य पुलिस बल के अवस्थान स्थल पर मूलभुत सुविधा के संबन्ध में जानकारी ली गई। अवैध शराब के निष्कर्षण एंव विक्रय पर प्रभावी रोक
लगायी जाय। उन्होंने कहा कि आचार संहिता लागू होने के 24 घंण्टे के अंन्दर होल्डिंग आदि नियमानुसार हटाया जाना है साथ ही अनवर्क आउट अभियोगों को वर्क आउट किया जाए। गौतस्करी गौकसी के अपराधों पर जीरो टालरेन्स रखते हुए पूर्णतया प्रतिबन्धित रखने का निर्देश दिया गया। हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, चोरी के अपराधो पर पुर्णतया अंकुश लगाने व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने टॉपटेन टॉप फाइप में चिन्हित अपराधियों व 5 वर्षीय अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही किया जाए। थानों मे पड़े मालों का निस्तारण किया जाय। लावारिस, लादावा, केस प्रापर्टी, आरटीओ द्वारा दाखिल वाहनों का नियमानुसार निस्तारण किया जाए। विवेचनाओं के निस्तारण, पुराने मालों के निस्तारण, जनता द्वारा दिये गये शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में कड़े निर्देश दिये गये।
शहर व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने व साइबर अपराध के रोकथाम सम्बन्धी प्रचार-प्रसार, अभियुक्तों के प्रति वैधानिक कार्यवाही, वांछित वारंटियों की शत प्रतिशत गिरफ्तारी किये जाने व निरोधात्मक कार्यवाही में गुण्डा अधिनियम, गैंगेस्टर अधिनियम व रासुका के अन्तर्गत कार्यवाही किये जाने आदि बिन्दुओं पर निर्देश दिया गया। पुरस्कार घोषित अपराधियों के बारे में समीक्षा कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने के लिए कड़े निर्देश दिये गये।
गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक उत्तरी, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रतिसार निरीक्षक, समस्त प्रभारी निरीक्षक थानाध्यक्ष, आशुलिपिक प्रधान लिपिक, प्रभारी आंकिक शाखा, प्रभारी मीडिया सेल, प्रभारी डीसीआरबी शाखा, प्रभारी विशेष जॉच प्रकोष्ठ, प्रभारी विशेष शिकायत प्रकोष्ठ, प्रभारी डायल-100, प्रभारी यातायात, रीडर व अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More