‘जुमलों के सरदार’ और ‘पलटूराम’ को बिहार ने नकारा: तेजप्रताप

0
तेज प्रताप ने एक फोटो शेयर करते हुए प्रधानमंत्री को ‘जुमलों का सरदार’ और बिहार सीएम को ‘पलटूराम’ कहकर निशाने पर लिया।
आरजेडी नेता ने ट्वीट में लिखा, ‘जुमलों के सरदार और बिहार के पलटूराम दोनों को बिहार की जनता ने नकार दिया है। गांधी मैदान में मोदी के फ्लॉप शो के बाद ये साफ हो गया है कि 2019 में इनकी जुमलों की दुकान ठप पड़ने वाली है।’
गौरतलब है कि विपक्ष के नेता 15 लाख रुपए के बयान को चुनावी जुमला बताए जाने के बाद से ही बीजेपी नेताओं को निशाने पर लेते रहे हैं।
वहीं पिछले विधानसभा चुनाव में एनडीए का साथ छोड़ महागठबंधन से लड़ने वाले नीतीश कुमार ने तकरार के चलते फिर से बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी। इसके बाद से ही कांग्रेस और आरजेडी के नेता उन्हें ‘पलटूराम’ कहकर तंज कस रहे हैं।

रविवार को हुई रैली के साथ लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में एनडीए ने प्रचार का आगाज कर दिया है। इस कार्यक्रम में मंच पर पीएम मोदी और
नीतीश कुमार के अलावा लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख रामविलास पासवान, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मौजूद थे।
बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 17-17 पर बीजेपी-जेडीयू और छह पर एलजेपी चुनाव लड़ रही है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More