कुशीनगर: अलग-अलग स्थानों पर सड़क दुर्घटना में तीन की मौत

0
कुशीनगर। जिले में अलग-अलग स्थानो पर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के मुताबिक रामपाल यादव (25) पुत्र इंद्रेश यादव निवासी ग्राम सभा धनगढ़ी मुड़ेरी थाना घुघली जनपद महराजगंज, संदीप सिंह (18) पुत्र अमर सिंह निवासी ग्राम सभा धनगढ़ी और चंद्रभूषण सिंह (18) पुत्र सीताराम सिंह निवासी मलुकहीं थाना कप्तानगंज तीनों क्षेत्र के ग्राम सभा खैरेटवा में रविवार देर रात आयोजित तिलक समारोह में जा रहे थे।
रास्ते में पचार गांव के पास किसी वाहन की टक्कर से बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि आवाज सुनकर आस पास के लोग दौड़ पड़े। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कप्तानगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया,
जहां डॉक्टर ने रामपाल यादव और चंद्रभूषण सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं संदीप कुमार सिंह को प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
लोगों का कहना था कि बाइकसवारों ने हेलमेट नहीं पहना था। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि मृतक चंदभूषण और रामपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इसी तरह जनपद के हाटा कोतवाली के बालेश्वर चौराहे पर रविवार को गन्ना लदी टैक्टर ट्राली से दबकर एक महिला की मौत हो गई। महिला बाइक से पति के साथ हाटा से घर लौट रही थी, इसी दौरान यह हादसा हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली व शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया।
बताते चले कि जनपद के अहिरौली थाना क्षेत्र के गांव भैसहीं बाजार निवासी राममूरत भाटिया रविवार की शाम पत्नी राजकुमारी (50) के साथ बाइक से हाटा आए हुए थे। हाटा से घर लौटते वक्त पिपराइच मार्ग पर बालेश्वर चौराहे के समीप गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली के चपेट में आ जाने से राममूरत गंभीर रूप से चोटिल हो गए।
वहीं उनकी पत्नी की ट्राली से दबकर मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस कोतवाल कमलेश सिंह ने ट्रैक्टर-ट्राली को कोतवाली भेजवाया, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

2- बिहार बिकने जा रहा सरकारी राशन ग्रामीणों ने पकड़ा
कुशीनगर। जिले के तमकुही ब्लाक के गंगुआ गांव में ग्रामीणों ने ट्रैक्टर-ट्राली पर लादकर बिहार बेंचने के लिए ले जाए जा रहे सरकारी अनाज को दौड़ाकर बिहार के भागीपट्टी के पास पकड़ लिया। यह अनाज गांव के कोटेदार का बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने अनाज लदी गाड़ी को समउर पुलिस चौकी के हवाले कर एसडीएम को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे एसडीएम तमकुहीराज अरविन्द कुमार ने दुकान की जांच शुरू कर दी। कोटे को निलंबित कर आगे की कार्रवाई जारी थी।
सोमवार दोपहर ट्रैक्टर-ट्राली पर करीब 38 बोरा सरकारी गेहूं लादकर बिहार बेंचने के लिए ले जाया जा रहा था। इसकी भनक लगते ही गांव के रामेश्वर गुप्ता, अजय गुप्ता, उपेन्द्र, इमरान, पुष्कर यादव, परशुराम गुप्ता आदि ने पीछा करते हुए गांव से करीब ढाई किमी दूर बिहार के भागीपट्टी गांव के समीप से राशन लदी ट्रैक्टर-ट्राली को घेर कर पकड़ लिया। उसे समउर बाजार पुलिस चौकी के सुपुर्द कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि कोटेदार गांव के गरीबों के मुंह के निवाले को ग्रामीणों में बांटने की बजाय बाजारों में बेच देता है। महाशिवरात्रि होने के चलते गांव के अधिकांश लोग शिवालय में चले गए थे, जिसका लाभ लेते हुए अनाज को बिहार भेजा जा रहा था।
सूचना मिलने के थोड़े ही देर बाद पहुंचे एसडीएम तमकुही ने सप्लाई इस्पेक्टर को फोन कर बुलाया। सप्लाई इंस्पेक्टर विजय राय कोटेदार के गोदाम में मौजूद राशन की गणना में लग गए। कोटेदार के गोदाम में 138 बोरी गेहूं व 120 बोरी चावल मौजूद पाया गया। अब राशन उठान व स्टॉक रजिस्टर की जांच चल रही थी।
इस संबंध में एसडीएम  तमकुहीराज का कहना रहा कि तत्काल प्रभाव से कोटा को निलंबित कर दिया गया है। स्टाक मिलान के बाद अगर कोटेदार के गोदाम में राशन कम मिला तो कोटा निरस्तीकरण के साथ की कोटेदार के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

 

3- अर्न्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार
कुशीनगर। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में पुलिस ने अंर्तजनपदीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है, जिसमें एक चोरी गयी बोलोरो व एक मोटरसाइकिल सहित तीन को गिरफ्तार किया है।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी खड्डा के नेतृत्व में थाना रामकोला पुलिस द्वारा मुखबिर की सुचना पर तीन अभियुक्तों क्रमशः भोला महतो निवासी जिला मोतीहारी बिहार, अभिषेक त्रिपाठी निवासी कोतवाली महराजगंज जिला महराजगंज और अनूप त्रिपाठी निवासी
महराजगंज को मथुरा नगर तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के पास से एक चोरी की बोलेरो व एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर  थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 56/19 धारा 41/411/414 भादवि में अभियोग पंजीकृत कर अभियुकतो को जेल भेज दिया गयाहै।

 

4- ग्रामीणों ने किया राजनीतिक दलों का विरोध शुरू, करेंगे नोटा का प्रयोग
कुशीनगर। जिले में लोकसभा चुनाव की सुगबुगाहट के बीच खड्डा विधानसभा के पिपरा बुजुर्ग गांव के मिश्रौली टोले के ग्रामीणों ने राजनीतिक दलों के लोगों का विरोध शुरू कर दिया है। अब तक गांव में सड़क न होने से नाराज लोगों ने राजनीतिक दलों के लोगों से लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गांव में आने से मना करते हुए बकायदा बैनर लगा दिया है।
लोगों का कहना है कि इस गांव में बरसात के समय बीमारों को चारपाई पर लादकर दो किमी तक ले जाना पड़ता है। एकजुटता प्रदर्शित करते हुए ग्रामीणों ने किसी भी प्रत्याशी को वोट न देते हुए इस बार नोटा का बटन दबाने का एलान कर दिया है। अकेले इस टोले पर ही लगभग 400 मतदाता हैं। सोमवार को नेबुआ नौरंगिया ब्लॉक के पिपरा बुजुर्ग के टोला मिश्रौली के ग्रामीणों ने गांव में एक सार्वजनिक जगह पर 2019 में नोटा प्रयोग करने का बैनर लगा दिया।
गांव वालों के अनुसार गांव में अब तक कोई पिच सड़क ना होने व तमाम समस्याओं को लेकर यह फैसला किया गया है। आजादी के 70 वर्षों के बाद भी गांव के इस टोले पर एक भी पिच सड़क नही हैं। जो है भी वो टूटी पड़ी हैं। बरसात में इन रास्तों का उपयोग नहीं के समान हो जाता है।
कई मासूम बच्चे गिरकर चोटिल हो जाते हैं। तो वहीं हर साल दर्जनों बच्चे संक्रामक बीमारियों से गम्भीर रूप से चपेट में आ जाते हैं। इन सभी समस्याओं का जिम्मेदार सभी राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों को मानते हुए ग्रामीणों ने यह फैसला सुनाया है।
गांव वालों की मानें तो पक्की सड़क ना होने के नाते 2 किलोमीटर तक बीमार को चारपाई पर लादकर मुख्य सड़क या साधन तक ले जाना पड़ता है। जहां सरकार मोबाइल अस्पताल जैसी योजनाओं को लेकर आ रही है। वहीं इस टोले पर साधन जाने के लिये रास्ता ही नहीं है। मिश्रौली के लोगों के इस फैसला खूब चर्चा में आ गया है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More