फतेहपुर: विधायक विक्रम सिंह ने अनाथ बच्चों को लिया गोद, की आर्थिक मदद

0
फतेहपुर। सदर विधायक विक्रम सिंह के सामने एक परिवार जिसमें तीन बच्चियों और एक बालक का दुःख भरा प्रकरण सामने आया। सुजीत सिन्हा ने सदर विधायक के आवास में आकर इन चारों सगे भाई बहनों की समस्याओं के बारे में विधायक को बताया और चारों को विक्रम सिंह से मिलाया।
सुजीत सिन्हा ने सदर विधायक विक्रम सिंह को अवगत कराते हुये कहा कि सविता पटेल, ममता, प्रिया पटेल और अनुराग पटेल निवासी रेल बाजार निकट रेलवे स्टेशन के माता पिता की आकस्मिक मृत्यु हो जाने से इनके सर से माता पिता का आंचल हट गया।
सिन्हा ने अवगत कराते हुये कहा कि तीनों पढाई में बहुत अच्छे है और पढने के लिये लालायित है परन्तु परिवार में कोई बडा न होने के कारण आर्थिक स्थिति सुदृढ न होने की बजह से पढाई तो दूर जीविकोपार्जन में भी कठिनाई का सामना करना पडता है।
एक परिवार के चारों सगे भाई-बहन से मिलने के बाद आज सदर विधायक इनके घर पहुँचे और चारों भाई-बहन से पुनः मिले सविता, ममता, प्रिया और अनुराग के बारे में पूछा। चारों ने अपनी आपबीती सदर विधायक को बतायी।
सदर विधायक विक्रम सिंह ने इस परिवार के अनाथ बच्चों को गोद लिया और आगे की पढाई का पूरा खर्चा अपने ऊपर लिया और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया एवं त्वरित अपने वेतन से पांच हजार रूपये की आर्थिक मदद की।
इस मौकें में बच्चा तिवारी नगर अध्यक्ष, जनमेजय सिंह, सुजीत सिन्हा, राजेन्द्र भान सिंह उर्फ राजा सिंह, अभिषेक शुक्ला, ऋतिक पाल, बलकेष मिश्रा, षिवम अग्निहोत्री, दददू मिश्रा, टोनी सिंह, सुगन्ध शुक्ला, सत्यम सिंह चौहान, दीपक मौर्या, प्रदीप सिंह, ऋषभ समेत आदि लोग मौजूद रहे।
2-मार्ग दुर्घटना में कार क्षतिग्रस्त, जज परिवार सुरक्षित
फतेहपुर। नेशनल हाइवे भोगलपुर के पास रोड़ क्रास कर रहे मोरम लदे ट्रैक्टर में एक स्विफ्ट कार जा घुसी जिससे कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। सभी कार सवार राजस्थान से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे जिसमें बीकानेर के एक जज के पिता शिवलाल गुप्ता व उनकी पत्नी अपने दोस्त कैलाश चन्द्र व उनकी पत्नी के साथ सवार थे जो बाल बाल बच गए।
ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर खागा कोतवाल पहुंचकर दूसरी गाड़ी की ब्वस्था करवाकर प्रयागराज भेजवा दिया और उनकी कार को ब्यवस्थित खड़ी करवा दिया।
3- हर्षोल्लास से मनाया गया महाशिवरात्रि का त्यौहार, शिवालयों में उमड़ी शिवभक्तों की भीड़
बिंदकी-फतेहपुर। महाशिवरात्रि का त्यौहार नगर व क्षेत्र में हर्ष उल्लास तथा परंपरागत ढंग से मनाया गया। शिवालयों में आधी रात से ही शिव भक्तों ने गंगा से लाए गए जल का अभिषेक शुरू कर दिया था। शिव भक्तों ने शिवलिंग में बेलपत्र बेर धतूरे का फल जवा गन्ना आदि भी चढ़ाया। भगवान शिव से मनोकामना पूरी करने के लिए आशीर्वाद मांगा।
महाशिवरात्रि के त्यौहार को लेकर सोमवार को सुबह से ही नगर व क्षेत्र में भक्ति में माहौल दिखाई दे रहा था इस बार महाशिवरात्रि सोमवार के दिन पड़ने के कारण और महत्व बढ़ गया आधी रात के बाद से ही शिवभक्त शिवाले पहुंचने लगे थे।
क्षेत्र के थवईश्वर धाम में भक्तों की भारी भीड़ थी कावड़ियों द्वारा गंगा नदी से लाया गया जल का शिवलिंग में अभिषेक किया जा रहा था इसके अलावा बेलपत्र गन्ना बेर आदि भी चढ़ाए जा रहे थे। इसी प्रकार लालपुर गांव स्थित सिद्धेश्वर धाम में गंगाजल का अभिषेक शिवलिंग में किया जा रहा था शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी।
इधर नगर के निकट डुण्डेश्वर धाम में भोर पहर से ही शिव भक्तों की भारी भीड़ लगने लगी थी, लोग भगवान शिव की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे थे नगर के मोहल्ला मीरखपुर स्थित किलेश्वर धाम गांधी चौराहे के निकट स्थित बाबा कुटी धाम ललौली रोड स्थित कैलाश शिव मंदिर सहित तमाम स्थानों में शिव भक्तों की भारी भीड़ लगी हुई थी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More