गेम खेलने में इस कदर डूबा था युवक, पानी की जगह पी लिया एसिड

0
मध्य प्रदेश। एक शख्स पबजी गेम खेलने में इतना मशगूल हो गया कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया। हालांकि, मामले की जानकारी मिलते ही घरवालों ने उसे अस्पताल पहुंचा दिया, जिससे उसकी जान बच गई।
इलाज के दौरान भी खेलता रहा PUBG
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीड़ित शख्स मूल रूप से छिंदवाड़ा का रहने वाला है और फिलहाल भोपाल में रहता है। युवक का इलाज कर रहे डॉक्टर मनन ने बताया कि 25 वर्षीय युवक घर के आंगन में बैठकर PUBG गेम खेल रहा था। गेम खेलते-खेलते वह उसमें इतना ज्यादा मशगूल हो गया कि उसने पास रखी एसिड बोतल को पानी समझकर कर पी लिया। एसिड पीने से युवक के पेट में अल्सर हो गया और उसकी आंतें चिपक गईं। उसे नागपुर रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। डॉ. मनन ने बताया कि युवक को इस गेम की इतनी बुरी लत है कि इलाज के दौरान भी वह PUBG खेलता रहा। बार-बार समझाने के बाद भी वह नहीं माना।
बता दें कि तमिलनाडु के बाद अब मध्य प्रदेश PUBG गेम को बैन करने की मांग उठी है। मंदसौर से बीजेपी विधायक यशपाल सिसौदिया ने मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के आखिरी दिन पबजी गेम को बैन करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि PUBG गेम को बैन किया जाए, क्योंकि इससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। साथ ही, इस गेम से बच्चे हिंसक हो रहे हैं। उनके पास लगातार अभिभावकों की ऐसी शिकायतें भी आ रही हैं।
PUBG एक ऑनलाइन वीडियो गेम है, जिसकी डिवेलपर एक साउथ कोरियन कंपनी ‘ब्लूहोल’ है। दुनियाभर में इस गेम के करीब 20 करोड़ से ज्यादा प्लेयर्स हैं। इसे कई जगहों पर ई-स्पोर्ट्स की तरह खेला जाता है। PUBG की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि लोग PUBG रेस्टोरेंट खोल रहे हैं। साथ ही, इस थीम पर ही शादियां भी हो रही हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More