गोरखपुर: संतकबीरनगर में BJP सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह ने एक दूसरे पर बरसाए लात-घूसे और एक दूसरे को दी भद्दी-भद्दी गालियां

0
गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेहदावल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक राकेश सिंह के बीच एक कार्यक्रम के दौरान जमकर मारपीट हुई।
इसी दौरान सांसद शरद त्रिपाठी ने जूता निकाल लिया और बीजेपी विधायक की जमकर पिटाई की। इस मामले के सामने आने के बाद से दोनों नेताओं को लखनऊ तलब किया गया है।
जिला कार्ययोजना समिति की बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री व प्रदेश सरकार के मंत्री आशुतोष टंडन के सामने  सांसद व विधायक के बीच जमकर गाली गलौज और मारपीट हुई। सांसद का नाम शिलापट्ट पर  न होने से शरद त्रिपाठी नाराज थे।

जिसके बाद वे अधिशासी अभियंता से जानकारी ले रहे थे, तभी मेहदावल के विधायक ने कहा, “आप उनसे क्या बात कर रहे हैं मुझसे पूछिए”?

उसके बाद सांसद शरद त्रिपाठी ने कहा, ” मैं आपसे क्यों बात करूं”? इसके बाद कहासुनी इतनी बढ़ी की सांसद शरद त्रिपाठी ने आपा खो दिया और मेहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल की चप्पलों से पिटाई कर दी।
सांसद-विधायक एक दूसरे से मारपीट करने लगे। बीच बचाव के लिए सांसद -विधायक के समर्थक व पुलिस को आना पड़ा। जिसके बाद मामला शांत हुआ लेकिन जैसे ही विधायक के समर्थकों यह बात पता चली उन्होंने संतकबीर नगर के सांसद शरद त्रिपाठी के घर का घेराव कर नारेबाजी करने लगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More