देवरिया: संगठित कामगारो के लिए संचालित पेंशन योजना हुई लांच

0
देवरिया। संगठित कामगारो के लिए संचालित पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लांच किये जाने का लाइव प्रसारण विकास भवन में किया गया।
इस अवसर पर सलेमपुर सांसद रविन्द्र कुशवाहा, जिलाधिकारी अमित किशोर, मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0, सदर सांसद प्रतिनिधि विजय कुमार दुबे मुख्य रुप से उपस्थित रहे। सांसद सलेमपुर श्री कुशवाहा ने कहा कि आज ऐसे कामगार जिनकी मेहनत देश का आधार है, उनको पेंशन देने का सपना सरकार ने साकार किया है।
इसके तहत ऐसे कामगारो को 3 हजार रुपये प्रतिमाह 60 वर्ष की आयु से आजीवन भुगतान होगा, जिससे कि वे बढती उम्र में भी अपना भरण पोषण कर सकेगें। सांसद ने कहा कि किसी भी योजना का उद्देश्य तभी पूर्ण होता है, जब उसका लाभ पात्रता की श्रेणी में आने वाले शतप्रतिशत लोगो को मिल सके।
इसके लिये हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि सरकार द्वारा जन कल्याणकारी लाभपरक योजनाओं के संबंध में अधिक से अधिक लोगो को जानकारी उपलब्ध करायें और उनका लाभ भी दिलायें।
जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि इस योजना से जोडने के लिए नजदीकी कामन सेन्टर में आधार कार्ड व बचत/जनधन खातो के दस्तावेजो के साथ पहुॅचकर अपना पंजीकरण करायें। उन्होने कहा कि सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण के साथ संचालित यह योजना एक बहुत बडा कदम है।
योजना से संबंधित अधिक जानकारी केन्द्र व राज्य सरकार के श्रम कार्यालयों व एल0आई0सी केन्द्रो से सम्पर्क कर की जा सकती है। इस योजना में रिक्शा चालक, फेरीवाला, लेबर, घरेलु कामगार, दर्जी वाले या इसी तरह के अन्य कामगार जिनकी मासिक आय 15 हजार से कम है,
वह अपना पंजीकरण कराकर अंशदान जमा करना होगा जिससे वे 60 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त पेशन का लाभ प्राप्त कर सकेगें।
मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी0एन0 ने कहा कि श्रमिको के हितार्थ भारत/प्रदेश सरकार अनेकानेक योजनायें संचालित कर उन्हे लाभान्वित कराने का कार्य कर रही है। आवश्यकता यदि है तो बस इसकी है कि लोगो को इनके प्रति जागरुक किया जाये और वे इसका लाभ प्राप्त कर सके।
उक्त अवसर पर बरेली से आये कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अनिल गर्ग ने बताया कि 18 वर्ष से लेकर 60 वर्ष की आयु तक उम्र के अनुरुप पंजिकृत सदस्यों को उम्र के हिसाब से प्रतिमाह अंशदान के रुप में रुपये जमा करने होगें और 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के उपरान्त उन्हे प्रति माह 3 हजार रुपये मिलना प्रारम्भ हो जायेगा।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More