सत्ता से बाहर होने के डर से भाजपा सरकार कर रही सौगातों की बौछार: रालोद

0
लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने कहा है कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकारें चुनावी वर्ष में जनता को लुभाने की दृष्टि से लगातार सौगातों की बौछार कर रही हैं क्योंकि उन्हें जनता ने सत्ता से बाहर करने की धारणा बना रखी है,
जिसका केन्द्र सरकार को आभास हो चुका है। पांच वर्ष तक जुमलेबाजी ओर झूठे आश्वासनों के साथ-साथ राममन्दिर और निर्मल गंगा जैसे भावनात्मक विचारों को फैलाकर इस सरकार ने जनहित को नकारते हुये देश को पीछे धकेलने का कार्य किया है।
रालोद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 मसूद अहमद ने आईपीएन से बातचीत में कहा कि देश में लगातार प्रबुद्व वर्ग की संख्या बढ़ती चली जा रही है और झूठे प्रलोभनों को पहचानने की क्षमता इस वर्ग में भरपूर होती है। विगत पांच वर्षो के कार्यकाल की समीक्षा की दृष्टि से बेकारी, बेरोजगारी, मंहगाई, कानून व्यवस्था, महिलाओं का उत्पीड़न एवं
युवा वर्ग के भटकाव के साथ-साथ जनहित की अनदेखी ही इस सरकार का रिपोर्ट कार्ड है जिसे देश और प्रदेश के प्रबुद्व वर्ग ने तैयार कर लिया है। यदि सामाजिक आवश्यकताओं का ध्यान एवं विकास करने की इच्छा भाजपा नेताओं में पहले थी तो इन सौगातों को चार साल पूर्व ही क्यों नहीं दिया गया? स्पष्ट है कि जनता को लुभाने और भ्रमित करने का माध्यम इन सौगातों को बनाया जा रहा है।
रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उ.प्र. और उसकी राजधानी भाजपा द्वारा बहुप्रचारित स्वच्छता अभियान की रैंकिंग में ही पिछड़ गयी है। केवल प्रदेश के मुख्यमंत्री और अन्य भाजपा के प्रतिनिधि अपनी पीठ स्वयं ठोक लेते हैं, जबकि
वास्तविक धरातल पर इनका क्रियाकलाप जनविरोधी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता आगामी लोकसभा चुनाव में इनको सबक सिखाकर सत्ता से बाहर कर देगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More