लखनऊ: डालीगंज में नारंगी कुर्ते पहने चार-छह लोगों ने कश्मीरियों को पीटा
लखनऊ की सड़क पर नारंगी कुर्ते पहन गुंडई पर उतरे चार-छह लोग कश्मीरियों को पीट रहे हैं. इनकी ज़ुबान पर गालियां हैं, हाथ में डंडा है और आंखों में रातों रात ‘राष्ट्रवादी नायक’ बन जाने का जुनून है.
वीडियो देखिए और उस डर को महसूस कीजिए जो भीड़ से घिर जाने के बाद आपको सताता है. आपकी ज़िंदगी की सलामती वहशी और हिंसक भीड़ के रहमोकरम की मोहताज़ बन जाती है. अगले पल आप सुरक्षित बच निकलेंगे या फिर अपनी काया पर हाथ-पांवों की आज़माइश के बाद कराहते हुए अधमरे पड़े होंगे कोई नहीं जानता. कानून का कोई पता तब आसपास नहीं मिलता. भीड़ से अलग जो भी है वो भी तमाशबीन में तब्दील हो चुका होता है.