राफेल दस्तावेज चोरी मसले की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो जांच: मायावती

0
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने देश के रक्षा मंत्रालय से ही राफेल लड़ाकू विमान सौदे के अहम व गुप्त दस्तावेजों के गायब हो जाने की खबर को अति-दुर्भाग्यपूर्ण, अति-शर्मनाक व अति-गै़रज़िम्मेदाराना करार दिया। साथ ही इस मसले पर सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जाँच कराने की मांग की।
उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कल सुनवाई के दौरान यह सनसनीखेज रहस्योघाटन करने से पहले  मोदी सरकार को देश से माफी माँगनी चाहिये थी कि देशहित व देश सुरक्षा के मामले में वे विफल साबित हुये हैं।
बसपा की ओर से आईपीएन को भेजे गए बयान में पार्टी मुखिया मायावती ने कहा कि राफेल सौदे के गुप्त दस्तावेज के गायब होने पर कहा कि देश की सुरक्षा के साथ इस प्रकार का गम्भीर व घातक खिलवाड़ मोदी सरकार में ही मुमकिन हो पाया है और अगर सुप्रीम कोर्ट में पुर्नविचार याचिका पर सुनवाई नहीं हो रही होती तो शायद देश को यह पता ही नहीं चल पाता कि ऐसी गम्भीर घटना केन्द्र सरकार की नाक के नीचे घटित हुई है।
उन्होंने कहा कि यह सरकार को पूरी तरह से शर्मिन्दा करने वाली गम्भीर घटना है जो देश की 130 करोड़ आमजनता को चिन्तित कर रही है कि लोकसभा आमचुनाव के समय क्या वाकई देशहित व देश की सुरक्षा सुरक्षित व मजबूत हांथों में है जैसाकि दावा किया जा रहा है?
उन्होंने कहा कि राफेल विमान सौदे के सम्बन्ध में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से जाँच कराने की विपक्ष की मांग को बीजेपी संसद के भीतर व बाहर  लगातार ठुकराती रही है।
इसलिए अब नई बदली हुई परिस्थिति में सुप्रीम कोर्ट को अपनी निगरानी में समुचित जाँच अवश्य करानी चाहिये ताकि देश को संतुष्टि मिल सके वरना देश सुरक्षा के मामले में भी देश के आमजनता को गंभीर आशंका बनी रहेगी।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More