बीजेपी के विधायक और सांसद के बीच जूताकांड के बाद अब सहारनपुर मे हुआ कुर्ताफाड़

0
सहारनपुर। विधायक राकेश सिह और सांसद शरद त्रिपाठी के बीच हुए जूता कांड को अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा कि सहारनपुर जिला पंचायत कार्यालय में हुई बैठक में हंगामा हो गया। बुधवार को हुई इस बैठक में चेयरमैन प्रतिनिधि और बसपा सदस्य के बीच शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया। इसमें एक प्रतिनिधि का कुर्ता भी फट गया।
बुधवार को जिला पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष तसमीम बानो, अपर मुख्याधिकारी डाक्टर सुमनलता की मौजूदगी में बैठक हुई. जिसमें पूर्व की बैठकों की कार्यवाही की पुष्टि पुनरक्षित बजट 2018-19 और मूल बजट 2019-20 की स्वीकृति के लिए चर्चा होनी थी।
बैठक में गहमागहमी होने पर मुख्य विकास अधिकारी वहां से चले गए, जिसके बाद बैठक में आरोप प्रत्यारोप लगने लगे। जिला पंचायत सदस्य राजू माजरा और सदस्य प्रतिनिधि घनश्याम ने कहा कि जिला पंचायत की तरफ से कराए जा रहे कार्यों में सदस्यों के साथ पक्षपात किया जा रहा है,
जबकि सभी सदस्यों के क्षेत्रों में समान रूप से कार्य होने चाहिए। राजू माजरा और घनश्याम ने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि माजिद अली ने सदस्यों के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकियां दीं।
उन्होंने आरोप लगाया कि विरोध करने पर माजिद अली ने बाहरी व्यक्तियों को बुलाकर मारपीट की. इसके बाद बैठक में जमकर हंगामा हुआ, जिससे अफरा तफरी मच गई। जिला पंचायत के अन्य जिम्मेदार सदस्यों ने दोनों पक्षों को समझाया और बैठक से बाहर ले आए।

वहां भी दोनों पक्षों के बीच तीखी नोकझोंक हुई फिर सदस्यों ने बैठक करने से इंकार कर दिया. इसी दौरान सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। हालांकि जिम्मेदार कुछ सदस्यों ने खुद ही विवाद को निपटाने का प्रयास किया और दोनों ही पक्षों से अलग अलग बैठ कर वार्ता की।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More