यूपी: ग्रेटर नोएडा में एक गौशाला में पिछले 2 महीने के दौरान करीब 200 गायों की हुई मौत

0
ग्रेटर नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा स्थित एक गौशाला में पिछले 2 महीने के दौरान करीब 200 गायों के मरने की खबर है। गौशाला में इतनी बड़ी संख्या में गायों के मरने की वजह गायों का बीमार होना और उनके लिए पर्याप्त चारे का इंतजाम नहीं होना बताया जा रहा है।
ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 इलाके में स्थित जलपुरा गांव में गऊलोक नामक एक गौशाला है. यह गौशाला 9 एकड़ इलाके में फैली है. फिलहाल यह गौशाला GNIDA और गौरस नामक एक एनजीओ के साथ मिलकर चलायी जा रही है।जीएनआईडीए ने 1 जनवरी से लेकर 7 मार्च के बीच करीब 800 गाय भी यहां भेज दी, जिसके बाद इस गौशाला में गायों की संख्या बढ़कर 1200 हो गई है।
स्टाफ हेड नागेंद्र कुमर ने कहा, ‘हमारे यहां 26 कर्मचारी पशुओं की देखरेख का काम करते हैं. वे बेहतरीन सेवा देते हैं, लेकिन गायें मौत का शिकार हो रही हैं। मरने वाले पशुओं में सबसे ज्यादा ऐसी गायें हैं जो सड़कों से लाई गई हैं. जीएनआईडीए के अडिशनल सीईओ दीप चंद ने कहा, ‘हम नियमित तौर पर पशुओं का हेल्थ चेकअप करते हैं. गायों की मौत लंबी बीमारी की वजह से हो रही है।
गौरतलब है कि सूबे में गायों को लेकर खूब राजनीति की जा रही है. जगह-जगह तथाकथित गौरक्षक गाय के नाम पर हिंसा भी करते आए हैं। पिछले दिनों यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी आवारा गायों को गौशाला भेजने का आदेश जारी किया था। जिसके बाद से ही गौशालाओं में क्षमता से ज्यादा गायें भर दी गईं, लेकिन उनके लिए कुछ खास इंतेजाम नहीं किए गए।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More