नई दिल्ली। चुनाव प्रचार में सेना की फोटो के इस्तेमाल को लेकर चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों को सख़्त हिदायत दी है। चुनाव आयोग ने रक्षा मंत्रालय के एक पत्र के हवाले से यह निर्देश जारी किया है. दरअसल रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि
कुछ राजनीतिक दल जवानों के शौर्य का इस्तेमाल अपने राजनीतिक प्रोपेगेंडा के लिए कर रहे हैं। हालांकि किसी भी राजनीतिक दलों के खिलाफ़ कोई कार्रवाई आचार संहिता लागू होने के बाद ही की जा सकती है।
चुनाव आयोग ने नोटिस में कहा, ‘कमीशन को ऐसी जानकारी मिली है कि कई राजनीतिक पार्टियां सुरक्षाकर्मियों की फोटों का इस्तेमाल अपनी पार्टी के चुनाव प्रचार के लिए कर रही है। रक्षा मंत्रालय ने हमें बताया है कि कई पार्टियां और
उनके नेता अपने कैंडिडेट के चुनाव प्रचार के लिए सुरक्षाबलों का इस्तेमाल प्रोपेगेंडा के तौर पर कर रहे हैं। रक्षा मंत्रालय ने हमसे इस बारे में निर्देश जारी करने की अपील की है. सुरक्षाबल देश की सीमा, सिस्टम और सिक्योरिटी के रक्षक हैं. यह आधुनिक लोकतंत्र में राजनीतिक विरोधी है।’
EC issues advisory to all national&state political parties of the country,asks them to 'desist from displaying photographs of Defence personnel or photographs of functions involving Defence personnel in advertisements,or otherwise as part of their election propaganda/campaigning' pic.twitter.com/jBFsSyZEZM
— ANI (@ANI) March 9, 2019
चुनाव आयोग ने आगे लिखा, ‘सभी राजनीतिक दलों से कहना है कि वे अपने उम्मीदवारों/ नेताओं को सलाह दें कि वे अपने चुनाव प्रचार/ अभियान के तहत रक्षा कर्मियों या आयोजनों की तस्वीरों को विज्ञापनों में शामिल करने से बचें।’
बीजेपी के पोस्टर में अभिनंदन की फोटो
बता दें कि सोशल मीडिया पर बीजेपी का एक पोस्टर वायरल हो रहा है जिसमें साउथ एमसीडी की पूर्व मेयर सरिता गुप्ता के साथ वसन्त कुंज के निगम पार्षद का फोटो लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स में यह फोटो साउथ दिल्ली के किशनगढ़ बस स्टैंड के आस-पास की बतायी जा रही है।
चुनाव विश्लेषक योगेन्द्र यादव ने भी इस फोटो को अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. उन्होंने चुनाव आयोग को टैग करते हुए पूछा है कि इस पोस्टर विज्ञापन पर कोई कार्रवाई होगी? इसपर चुनाव आयोग ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आचार संहिता लागू होने के बाद ऐसे विज्ञापनों पर गौर किया जाएगा।
Dear Election Commission of India:
Is this permissible?
Using photograph of a serving soldier in political posters?
If not, will you act against it? pic.twitter.com/IiGUkphZWM— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) March 9, 2019