2019 लोकसभा चुनाव का हुआ ऐलान, EVM में पहली बार होगी उम्मीदवारों की फ़ोटो

0
नई दिल्‍ली: मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को 2019 लोकसभा चुनावों की तारीख का ऐलान कर दिया।
1- 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव
2- पहले चरण में नामांकन की पहली तारीख 18 मार्च होगी और आखिरी तारीख 25 मार्च तय की गई है
3- पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होगा
4- दूसरे चरण का चुनाव 18 अप्रैल को होगा
5- तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल को होगा
6- चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा
7- पांचवें चरण का मतदान 6 मई को होगा
8- छठे चरण का मतदान 12 मई को होगा
9- सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा.
10- आचार संहिता आज से प्रभावी हुई
11-लोकसभा चुनाव के लिए लगभग 10 लाख पोलिंग स्टेशन होंगे, जबकि पिछले चुनाव में यह संख्या 9 लाख थी.
12-सभी संवेदनशील इलाके में सीआरपीएफ की तैनाती होगी
13-रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन रहेगा
14-99.36 % मतदाताओं के पास फोटो वोटर आईडी कार्ड
15-26 मार्च तक सभी उम्मीदवारों को अपना हलफनामा दाखिल करना होगा
16-EVM पर उम्मीदवारों की फोटो होगी
17-चुनाव प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी
18-उम्मीदवारों को उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जानकारी देनी होगी
19-EC के कंट्रोल रूम में 24 घंटे टोल फ्री नंबर रहेंगे
20-शिकायत के 100 मिनट के अंदर अधिकारी जवाब देंगे.

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More