11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव, 23 मई को नतीजे

0
नई दिल्ली। इंतज़ार की घड़ी अब ख़त्म हो गयी। आम चुनाव के लिए रविवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान कर दिया। इस बार चुनाव 7 चरणों में होंगे, जो 11 अप्रैल से शुरू होकर 19 मई तक चलेंगे।
उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 23 मई को होगा. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक़ पहले फेज में 11 अप्रैल, दूसरे में 18 अप्रैल, तीसरे में 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. चौथे फेज का चुनाव 29 अप्रैल, पांचवे का 6 मई, छठें का 12 मई और 7वें फेज का चुनाव 19 मई को होगा. इस बार लोकसभा चुनाव में कुल 90 करोड़ वोटर होंगे, जिनमें 8.4 करोड़ नए मतदाता शामिल हैं।
बता दें कि 3 जून को 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा होते ही अभी से आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गयी है. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा कि इस बार वोट डालने के लिए 10 लाख मतदान केन्द्र की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सभी ईवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी।
10 लाख मतदान केंद्र होंगे
इस चुनाव में मतदाताओं की संख्या लगभग 90 करोड़ होगी, जो 2014 के 81.45 करोड़ से अधिक है. इसमें से कोई 1.50 करोड़ पहली बार मतदाता बने हैं, जिनकी उम्र 18-19 साल है. अरोड़ा ने कहा कि चुनाव के लिए लगभग 10 लाख मतदान केंद्र होंगे, जो 2014 से एक लाख अधिक है. चुनाव के लिए सभी मतदान केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के साथ कुल 17.4 लाख वीवीपैट इस्तेमाल किए जाएंगे।
कब किस राज्य में वोटिंग
11 अप्रैल को पहला चरण: आंध्र प्रदेश-24, अरुणाचल प्रदेश-2, असम-5, बिहार-4, छत्तीसगढ़-1, जम्मू-कश्मीर-2, महाराष्ट्र-7, मणिपुर-1, मेघालय-2, मिजोरम-1, नागालैंड-1, ओडिशा-4, सिक्किम-1, तेलंगाना-17, त्रिपुरा-1, यूपी-8, उत्तराखंड-5, पश्चिम बंगाल-2, अंडमान- निकोबार-1 और लक्षद्वीप की 1 सीट पर मतदान होगा।
18 अप्रैल को दूसरा चरण: असम-5, बिहार-5, छत्तीसगढ़-3, जम्मू-कश्मीर-2, कर्नाटक-14, महाराष्ट्र-10, मणिपुर-1, ओडिशा-5, तमिलनाडु की सभी 39, त्रिपुरा-1, उत्तर प्रदेश-8, पश्चिम बंगाल-3 और पुडुचेरी की 1 सीट पर मतदान होगा.
23 अप्रैल को तीसरा चरण: असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-7, गुजरात-26, गोवा-2, जम्मू-कश्मीर-1, कर्नाटक-14, केरल-20, महाराष्ट्र-14, ओडिशा-6, यूपी-10, पश्चिम बंगाल-5, दादर नगर हवेली-1 और दमन दीव की 1 सीट पर मतदान होगा.
29 अप्रैल को चौथा चरण: बिहार- 5, जम्मू कश्मीर- 1,  झारखंड- 1,  मध्यप्रदेश- 6, महाराष्ट्र- 17, उड़ीसा- 6, राजस्थान- 13, यूपी- 13, और पश्चिम बंगाल में 8 सीटों पर वोटिंग होगी.
 मई को पांचवां चरण: बिहार 5, जम्मू कश्मीर- 2, झारखंड- 4, मध्यप्रदेश- 7, राजस्थान-12, उत्तर प्रदेश- 14, पश्चिम बंगाल में  7 सीटों पर वोटिंग होगी.
12 मई को छठा चरण: बिहार-8, हरियाणा-10, झारखंड- 4, मध्यप्रदेश- 8, उत्तर प्रदेश- 14, पश्चिम बंगाल 8, और दिल्ली की 7 सीटों पर मतदान होंगे.
19 मई को सातवां चरण: बिहार-8, झारखंड-3, मध्यप्रदेश-8, पंजाब-13, चंडीगढ़-1, पश्चिम बंगाल- 9, हिमाचल -4 और उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.
कांफ्रेंस की मुख्य बातें
1.
 उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल में सभी 7 चरणों में चुनाव होंगे- सुनील अरोड़ा
2. सुरक्षा कारणों की वजह से जम्मू-कश्मीर में लोकसभा के साथ विधानसभा चुनाव नहीं कराए जाएंगे- सुनील अरोड़ा
3.  सातवां चरण 19 मई 59 सीटों पर
4. छठां चरण 12 मई 51 सीटों पर
5. पांचवां चरण 6 मई 51 सीटों पर
6. चौथा चरण 29 अप्रैल 71 सीटों पर
7. तीसरा चरण 23 अप्रैल 115 सीटों पर
8. दूसरा चरण 18 अप्रैल 97 सीटों पर
9. पहला चरण 11 अप्रैल 91 सीटों पर
10. सभी पोलिंग स्टेशन पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे और चुनाव प्रक्रिया की विडियोग्राफी की जाएगी- सुनील अरोड़ा
11.अगर कोई चाहे तो आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत ऐप के जरिए भी कर सकता है. इवीएम मूवमेंट पर जीपीएस के जरिए नजर रखी जाएगी- सुनील अरोड़ा
12. मतदान के लिए वोटर स्लिप मतदान से 5 दिन पहले ही मिल जाएगा. इस नंबर पर वोटर लिस्ट में नाम है या नही यह भी चेक कर सकते हैं. चुनाव आयोग का हेल्पलाईन नंबर 1950 है- सुनील अरोड़ा
13. सभी उम्मीदवारों को शपथपत्र देना होगा और साथ ही आपराधिक रिकॉर्ड की भी जानकारी देनी होगी- सुनील अरोड़ा
14. इस बार सोशल मीडिया पर भी आचार संहिता लागू होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि इस बार सोशल मीडिया पर कैंपेनिंग का खर्चा जोड़ा जाएगा. सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को किसी भी राजनीतिक पार्टी के विज्ञापन की जानकारी EC को देनी होगी. गूगल और फेसबुक को भी ऐसे विज्ञापन दताओं की पहचान करने के लिए कहा गया है.
15. पूरे देश में आज से चुनाव आचार संहिता लागू, आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी- सुनील अरोड़ा
16. संवेदनशील इलाकों में चुनाव के लिए CRPF की तैनाती रहेगी. रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर पर बैन रहेगा- सुनील अरोड़ा
17. चुनाव का कार्यक्रम अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों, राजनीतिक दलों और सुरक्षा एजेंसियों से बातचीत करने के बाद तैयार किया गया है- सुनील अरोड़ा
18. वोट डालने के लिए 10 लाख मतदान केन्द्र की व्यवस्था होगी, पिछली बार 9 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. सभी मतदान केन्द्र पर VVPAT मशीन का इस्तेमाल किया जाएगा. इवीएम पर उम्मीदवारों की तस्वीर भी होगी- सुनील अरोड़ा
19. 3 जून को 16वीं लोकसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है- सुनील अरोड़ा
20. चुनाव आयोग की टीम ने कई राज्यों का दौरा कि है. इस बार आयोग की चुनाव में होने वाले खर्च पर विशेष निगरानी रहेगी- सुनील अरोड़ा
21. पिछली बार 81.45 करोड़ वोटर्स ने वोट डाले थे. इस बार चुनाव में 90 करोड़ वोटर्स होंगे जिसमें से डेढ़ करोड़ वोटर 18 से 19 साल की उम्र के हैं- सुनील अरोड़ा
22. चुनाव की तारीख पर फैसला परीक्षा, त्योहारों और कटाई के मौसम को ध्यान में रखकर किया गया है- सुनील अरोड़ा
23. चुनाव को लेकर सभी राज्यों के सचिवों से राय ली गई है. इसके अलावा हमने गृह मंत्रालय और रेलवे के साथ भी बैठक की-  सुनील अरोड़ा

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More