कौन लोग हैं जो SURF EXCEL के इतने प्यारे और खूबसूरत विज्ञापन का कर रहे हैं विरोध?

0
नई दिल्ली। सबसे पहले तो आप वो नया विज्ञापन देख लीजिए जो डिटर्जेंट पाउडर कंपनी SURF EXCEL ने हाल ही में जारी किया है. वही SURF EXCEL जिसका इस्तेमाल आप अपने घर पर कपड़े धोते वक्त करते होंगे. कहा जा रहा है कि विज्ञापन का मकसद होली पर भाईचारे का संदेश देना है।
वीडियो में आपको कुछ बच्चे हैप्पी होली कहते हुए गली से गुजर रहे एक शख्स पर होली के गुब्बारे फेंकते हुए दिखाई देंगे. पीछे से एक शानदार म्यूजिक चल रहा होगा। एक मिनट के इस वीडियो में 10 सेंकेड बाद एक हिंदू लड़की सफेद कपड़ों में अपनी साइकिल पर आती है और होली के गुब्बारे फेंक रहे बच्चों से अपने ऊपर गुब्बारे फेंकने को कहती है और फिर उसके ऊपर होली के रंग में रंगे बच्चे रंगों से भरे गुब्बारे फेंकना शुरू कर देते हैं।
लड़की बोलती है बस. इतना कहते ही ऊपर खड़े बच्चे साइकिल चला रही लड़की पर रंगों की बारिश कर देते हैं. लड़की पूरी तरह से भीग जाती है. गुब्बारें फेंकने का ये सिलसिला तब तक चलता है, जब तक बच्चों के गुब्बारे और रंगों से भरा पानी खत्म नहीं हो जाता। तभी वीडियो के 37वें सेकेंड में सफेद कुर्ते और मुस्लिम टोपी पहने एक बच्चा सीढ़ियों से उतरता हुआ दिखाई देता है और
फिर वो लड़की अपनी साइकिल पर अपने मुस्लिम दोस्त को मस्जिद तक छोड़ती है और फिर लड़का बोलता है नमाज पढ़कर आता हूं तभी लड़की कहती है बाद में रंग पड़ेगा। लड़का इशारों से सहमति देता है। इस विज्ञापन का अंत सर्फ एक्सल की परंपरागत टैगलाइन ‘दाग अच्छे हैं’ से होता है. इस तरह एक प्यारा सा विज्ञापन समाप्त होता है।

इस विज्ञापन पर विवाद हो गया है. दक्षिण पंथ के लोगों ने कंपनी पर हिंदू धर्म की भावना को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया है। डिटर्जेंट पाउडर कंपनी Surf Excel का भारी विरोध हो रहा है. विरोध का आलम इतना बढ़ गया कि शनिवार शाम तक #BoycottSurfExcel ट्विटर पर टॉप ट्रेंड करने लगा।
योग गुरु बाबा रामदेव ने भी Surf Excel के इस विज्ञापन पर निशाना साधा है. रामदेव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम किसी भी मजहब के विरोध में नहीं हैं, लेकिन जो चल रहा है उस पर गंभीरता से सोचने की जरूरत है। लगता है जिस विदेशी सर्फ से हम कपड़ों की धुलाई करते हैं, अब उसकी धुलाई के दिन आ गए हैं?’

एक तबका इस विज्ञापन का विरोध कर रहा है, लेकिन इस विज्ञापन में कुछ ऐसा नहीं है जिससे ये लगे कि हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंच रही है। इस विज्ञापन के जरिए ये संदेश देने की कोशिश की गई है कि, रंगों के जरिए हमारा समाज करीब आ सकता है. आपको बता दें, 27 फरवरी को रिलीज किए गए इस विज्ञापन को यूट्यूब पर अब तक 77,37,800 व्यूज़ मिल चुके हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More