विकास को कौन पूछता है? इस बार पाकिस्तान के नाम पर जीतेंगे चुनाव

0
नई दिल्ली। चुनाव हिंदुस्तान में हैं मगर मुद्दा पाकिस्तान है अबकी बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के उत्तर प्रदेश से आने वाले सांसद पाकिस्तान को जीत का मंत्र मानकर बैठे हैं, हाल ही में पाकिस्तान के भीतर हुई एयर स्ट्राइक ने उनकी जीत की उम्मीदों पर पंख लगा दिए हैं। वे खुलकर कह रहे हैं कि विकास नहीं इस बार पाकिस्तान के नाम पर जीतेंगे चुनाव।
उन्नाव से बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज ने कहा “हमने बहुत विकास किया है मगर विकास को कौन पूछता है? अबकी मुद्दा है पाकिस्तान. जो 65 साल में कभी नहीं हुआ वह मोदी ने करके दिखा दिया है. हम कहीं भी जाते हैं तो भीड़ लग जाती है। लोग आपस में लड़ने लगते हैं। कोई कहता है इस बार 98 फ़ीसदी वोट मिलेगा. कोई कहता है सौ वोट मिलेगा। हमने जिस तरह घर में घुसकर उसे सबक सिखाया है, उससे जनता बहुत खुश है. इस बार बंपर वोट मिलेंगे।”
साक्षी महाराज यहीं नहीं रुके उन्होंने विपक्षी पार्टियों को पाकिस्तान से मिला हुआ करार दिया. उन्होंने बेहद आक्रामक अंदाज में कहा कि ये सब हिंदुस्तान की बेइज्जती करवा रहे हैं। सेना की बेइज्जती करवा रहे हैं. यह पाकिस्तान की तरफदारी करते हैं. इसी बात से लगता है कि
इनके रिश्ते हिंदुस्तान से नहीं बल्कि पाकिस्तान से हैं। साक्षी महाराज ने अपने दावे के समर्थन में लाइव टेस्ट करा लेने की चुनौती भी दी और यहां तक कह दिया की आप किसी भी चौराहे पर अनजान लोगों से बात करना शुरू कीजिए, लोग इन्हें गाली देने लगेंगे। जूते मारने को तैयार होंगे विपक्ष को सारे देश में गालियां मिल रही हैं।
कुछ ऐसा ही दावा अलीगढ़ से बीजेपी के सांसद सतीश गौतम ने किया। उन्होंने चुनाव जीतने की सूरत में सबसे पहला काम अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भीतर से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने को बताया। राष्ट्रवाद की बातें करने का संकल्प दोहराते हुए उन्होंने यह भी कहा अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भीतर चल रही गड़बड़ियों को ठीक करना भी उनकी बड़ी प्राथमिकता होगी।
फैज़ाबाद लोकसभा सीट से बीजेपी के सांसद लल्लू सिंह ने एक शब्द में जवाब दिया कि राष्ट्रवाद उनके मुताबिक हम यह चुनाव राष्ट्रवाद पर लड़ने जा रहे हैं पाकिस्तान के खिलाफ हुई एयर स्ट्राइक इसी राष्ट्रवाद का हिस्सा है राम मंदिर के सवाल पर उनका संक्षिप्त जवाब था कि वह भी मुद्दा है।
मुजफ्फरनगर से बीजेपी के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने भी माना पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक से लोग बेहद खुश हैं। वे यही चाहते थे और यह हो गया. इसका फायदा मिलेगा। उनके मुताबिक कैराना से पलायन का मुद्दा खत्म हो चुका है। मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों पर से केस वापस लिए जा चुके हैं। बाकी उन्होंने 5 साल में जो काम किया है वह काम भी महत्वपूर्ण है।
वहीं घोषी से बीजेपी के सांसद हरिनारायण राजभर ने भी माना कि इस बार महागठबंधन की चुनौती बड़ी होगी. ऐसे में उम्मीद एयर स्ट्राइक से है। पाकिस्तान के खिलाफ एयर स्ट्राइक से देश का माहौल बदल चुका है और अब उन्हें जीतने से कोई रोक नहीं सकता है। लोकसभा चुनावों में बीजेपी की पिछली जीत में यूपी की सबसे बड़ी भूमिका थी। मगर इस बार समीकरण बदले हुए हैं। सपा और बसपा के महागठबंधन ने बीजेपी के सामने कड़ी चुनौती पेश कर दी है। ऐसे में बीजेपी के सांसदों को ब्रह्मास्त्र के तौर पर सिर्फ पाकिस्तान ही समझ में आ रहा है।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More