अब ‘हाफ़िज़ जी’ के जाल में फंसे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद

0
नई दिल्ली। राहुल गांधी के ‘मसूद अजहर जी’ कहे जाने को लेकर फैले बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अब ख़ुद भी ऐसे ही एक बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवादल नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें रविशंकर प्रसाद ‘हाफ़िज़ जी’ कहते हुए सुने जा सकते हैं।
वीडियो में रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं, ‘वित्त वर्ष पात्रा ने रिकॉर्ड किया है हाफ़िज़ जी का एक पुराना स्टेटमेंट आपको दिखाएंगे। आप उसके बाद देख लीजिएगा, पुराना है लेकिन कांग्रेस पार्टी के सुरों का समर्थन आजकल पाकिस्तान से तुरंत हो जाता है। और मैनें एलईडी का बताया जल्दी ही पाकिस्तान से और वीडियो आएंगे। थोड़ा पाकिस्तान टीवी को क्लोज़ली आप लोग वॉच कीजिए।’

कांग्रेस सेवादल ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से आज़ाद किया, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मसूद अजहर को सुरक्षित छोड़कर आए। मोदी सरकार ने वोटो के लिए सैनिको का जीवन दाव पर लगाया और मोदी जी के मंत्री आतंकवादियो के सरगना को “जी जी कह कर इज़्ज़त दे रहे है “ये कैसा देश प्रेम है?
दरअसल, राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली कांग्रेस के ‘मेरा बूथ, मेरा गौरव’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को वर्षों पहले NDA सरकार के कार्यकाल में छोड़े जाने को लेकर ‘जी’ कहते हुए तंज किय था।
राहुल ने कहा, ‘ये 56 इंच के सीने वाले अपनी पिछली सरकार में मसूद अजहर जी के साथ बैठकर गए. अब जो राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल हैं वह मसूद अजहर को छोड़कर आए. भाजपा ने मसूद अजहर को जेल से छोड़ा।’
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान को लेकर बीजेपी उनपर हमलावर हो गई. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘पहले दिग्विजय सिंह जी ने ‘ओसामा जी’ और ‘हाफिज सईद जी’ कहा। अब आप (राहुल गांधी) ‘मसूद अजहर जी’ कह रहे हैं। कांग्रेस पार्टी को यह क्या हो गया है?’
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, ‘राहुल गांधी और पाकिस्तान में साझी बात क्या है? यह आतंकवादियों के लिये उनका प्रेम है।’ ईरानी ने कहा कि कृपया नोट करें कि मसूद अजहर के प्रति श्रद्धा…इस बात का सबूत है कि राहुल आतंकवादियों से प्रेम करते हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी के हमले पर पलटवार करते हुए ट्वीट किया, ‘राहुल जी के ‘मसूद’ कटाक्ष को जान-बूझकर न समझने वाले भाजपाइयों व चुनिंदा गोदी मीडिया साथियों से दो सवाल…. क्या एनएसए डोभाल आतंकवादी मसूद अज़हर को कंधार जाकर रिहा नहीं कर आए थे? क्या मोदी जी ने पाक की आईएसआई को पठानकोट आतंकवादी हमले की जांच करने के लिए नहीं बुलाया?’
हालांकि राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे यह भी कहा था कि हमने अपने दो प्रधानमंत्री (इंदिरा गांधी और राजीव गांधी) खोए। हम आतंकवाद से डरने वाले नहीं हैं।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More