नई दिल्ली। राहुल गांधी के ‘मसूद अजहर जी’ कहे जाने को लेकर फैले बवाल के बीच केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद अब ख़ुद भी ऐसे ही एक बयान को लेकर विरोधियों के निशाने पर आ गए हैं।
पंजाब प्रदेश कांग्रेस सेवादल नाम के एक ट्विटर अकाउंट पर केंद्रीय मंत्री का एक पुराना वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसमें रविशंकर प्रसाद ‘हाफ़िज़ जी’ कहते हुए सुने जा सकते हैं।
वीडियो में रविशंकर प्रसाद कह रहे हैं, ‘वित्त वर्ष पात्रा ने रिकॉर्ड किया है हाफ़िज़ जी का एक पुराना स्टेटमेंट आपको दिखाएंगे। आप उसके बाद देख लीजिएगा, पुराना है लेकिन कांग्रेस पार्टी के सुरों का समर्थन आजकल पाकिस्तान से तुरंत हो जाता है। और मैनें एलईडी का बताया जल्दी ही पाकिस्तान से और वीडियो आएंगे। थोड़ा पाकिस्तान टीवी को क्लोज़ली आप लोग वॉच कीजिए।’
We call Hafiz Saeed terrorist but Bjp Law Minister Ravi Shankar Prasad call him Hafiz ji ? pic.twitter.com/XYBNDoadbZ
— Punjab Pradesh Congress Sevadal (@SevadalPB) March 11, 2019