PUBG गेम के चक्कर मे लड़के ने अपने पिता के खाते से चुराए 50 हजार रुपये

0
जालंधर। ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम PUBG का खुमार ऐसा छाया है कि अब लोग इसके चक्कर में चोरी-चकारी पर भी उतर आए हैं। हालांकि लोग इससे पहले इस गेम के चक्कर में हत्या भी कर चुके हैं।
यह नया मामला पंजाब के जालंधर का है जहां एक 15 साल के लड़के ने PUBG गेम में ऑनलाइन खरीददारी करने के लिए अपने पिता के खाते से 50 हजार रुपए उड़ा दिए।
पैसे गायब होने के बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि उनके पास बैंक से न कोई OTP आया और न ही ट्रांजैक्शन का कोई SMS। पुलिस ने जब मामले की जांच शुरु की तो पता चला कि पैसे एक पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर किए गए थे।
इस पेटीएम अकांउट की पड़ताल की गई तो सच सामने आ गया। पिता के अकांउट में हेर-फेर करने वाला कोई और नहीं बल्कि खुद उनका अपना बेटा था जिसने बाद में अपना जुर्म कुबूल लिया कि उसने ही अपने पिता के अकाउंट से पैसे निकाले थे और
फोन से OTP डिलीट कर दिया था ताकि उन्हें पता न चले। इसके बाद उसने इन पैसों को अपने दोस्त के पेटीएम अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया और फिर उससे PUBG के लिए ऑनलाइन खरीददारी की।
PUBG से जुड़े ऐसे ही कई और मामले हाल ही में सामने आए थे जब मध्य प्रदेश के भोपाल का एक युवक पबजी खेलने में इतना तल्लीहन हो गया था कि उसने पानी की जगह एसिड पी लिया था।
युवक की हालत खराब होने पर उसे तुरंत अस्पलताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टनरों ने उसकी जान बचा ली।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More