बोइंग 737 पर भारत में प्रतिबंध ,लुढ़के स्पाइसजेट के शेयर,
नई दिल्ली। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के बोइंग 737 मैक्स पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद बजट एयरलाइंस स्पाइसजेट के शेयर 8 फीसद तक लुढ़क गए। डीजीसीए ने यात्रियों की सुरक्षा का हवाला देते हुए इन विमानों को तत्काल प्रभाव से हटाने का निर्देश दिया है।
नकदी संकट की वजह से जेट एयरवेज किराए पर विमान देने वाली कंपनियों का बकाया चुकाने में नाकाम रही है, जिसकी वजह से उसे पहले ही इन विमानों को खड़ा करने के लिए मजबूर होना पड़ा है।
बुधवार को जारी बयान में स्पाइसजेट ने कहा, ‘स्पाइसजेट ने डीजीसीए के निर्देशों के बाद बोइंस 737 मैक्स को सेवा से हटा दिया है।’ कंपनी ने कहा, ‘हमें भरोसा है कि हम बड़ी संख्या में यात्रियों को सेवा देने में कामयाब होंगे और उन्हें न्यूनतम असुविधा का सामना करना होगा।’
इथियोपिया हादसे के बाद भारत समेत करीब 19 देश इस विमान की उड़ान को प्रतिबंधित कर चुके हैं। हादसे में विमान पर सवार सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें चार भारतीय भी शामिल थे।
नागरिक उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु ने देर रात ट्वीट कर बताया, ‘डीजीसीए ने बोइंग 737 मैक्स विमानों को तत्काल प्रभाव से परिचालन से हटाने का फैसला लिया है। सुरक्षा के लिए जरूरी बदलाव किए जाने तक इन विमानों को इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।’
प्रभु ने कहा कि विमानन सचिव को सभी विमानन कंपनियों के साथ बैठकर उन्हें आपातकाली योजना बनाने के लिए कहा है, ताकि यात्रियों को किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
यह भी पढ़े :नौकरी खत्म करने वाले मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री : कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार