चुनाव के लिए वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने का अभी भी मौका 15 मार्च तक;

0
नोएडा। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए गौतमबुद्ध नगर में 11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने का अभी भी मौका है। 15 मार्च की शाम तक अगर आप आवेदन कर देते हैं तो आपका नाम आगामी चुनाव के लिए मतदाता सूची में दर्ज हो जाएगा। आप ऑनलाइन के अलावा फार्म 6 भरकर बीएलओ को देकर नाम दर्ज करा सकते हैं। बीएलओ के जरिए सहायक निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में वह फार्म पहुंचने पर नाम दर्ज होगा। जिला निर्वाचन विभाग के अनुसार इस दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन होगा।
नोएडा के लिए कंट्रोल रूम बना, हेल्प लाइन नंबर जारी
नोएडा विधान सभा के एआरओ राजीव राय के सेक्टर 19 स्थित कार्यालय परिसर में मतदाताओं की समस्या सुनने के साथ अन्य प्रकार की सहायता के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है। मंगलवार को कंट्रोल रूम का एक हेल्प लाइन नंबर 0120, 2518075 जारी किया गया। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता हेल्प लाइन नंबर फोन कर अपनी समस्या बता सकते हैं। संबंधित अधिकारियों की तरफ से उसके निपटारे की कोशिश होगी। इस नंबर पर लोग अगर कहीं आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा है तो उसकी भी जानकारी दे सकते हैं। कंट्रोल रूम की तरफ से तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
बीएलओ व सुपरवाइजर के साथ एआरओ ने की बैठक
एआरओ राजीव राय ने नोएडा विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथ लेबल अधिकारी (बीएलओ) व सुपरवाइजर के साथ मंगलवार को बैठक की और उनकी समस्याओं को सुनकर निपटारा किया। खासकर बीएलओ को निर्देश दिया गया है कि मतदाता सूची में कोई भी नाम जोड़े तो पहले सत्यापन अवश्य कर लें। बिना सत्यापन किसी का नाम भी नहीं काटें।
अबतक नहीं मिला है वोटर कार्ड तो घबराएं नहीं मतदाता
11 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अभी बड़ी संख्या में लोगों को वोटर आइ कार्ड नहीं मिला है। ऐसे में लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। अगर समय पर वोटर कार्ड नहीं भी मिला तो आप लोक सभा चुनाव में मतदान कर सकते हैं। मतदाता सूची में आप मौजूद है तो फोटो पहचान पत्र (डीएल, पासपोर्ट सहित चुनाव आयोग की तरफ से स्वीकृत) के साथ बूथ पर जाकर मतदान कर सकते हैं। हालांकि विभाग का प्रयास है कि अगले एक सप्ताह के अंदर जिन लोगों के नाम जोड़े गए हैं उन सभी मतदाता का वोटर कार्ड घर पहुंचा दिया जाए।
सभी मतदाता वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे अपने वोट की जानकारी
इस बार सभी मतदान केन्द्र पर ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीन का इस्तेमाल होगा। इसके जरिए सभी मतदाता वोट देने के बाद मत की जानकारी के लिए पर्ची देख सकेंगे। यह मशीन में मतदान के सात सेकेंड बाद तक रहेगी। इसको लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से आकर्षित वीडियो भी तैयार किया गया है। यह वीडियो वॉर रूम के जरिए अधिक से अधिक मतदाताओं तक भेजने की कोशिश होगी। इससे जागरूकता बढ़े और वीडियो देखने के बाद जब लोग मतदान करने पहुंचें तो वह मतदान के बाद वीवीपैट मशीन में अपने वोट की पर्ची का अवलोकन कर सकेंगे।

यह भी पढ़े :जम्मू-कश्मीर: नकाबपोश आतंकियों ने पुलवामा में सेना के जवान की गोली मारकर की हत्या

अधिकारी का पक्ष
राजीव राय ने बताया कि मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए आवेदन की 15 मार्च तक फिलहाल तिथि रखी गई है। नोएडा विधानसभा क्षेत्र के लिए कंट्रोल रूम बना हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया है। विशिष्ट लोग सहित सभी मतदाता से अनुरोध है कि अपना नाम मतदाता सूची में एक बार देख लें। अगर कहीं कोई समस्या आ रही है तो बीएलओ से संपर्क करें या कंट्रोल रूम को फोन करें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More