बिहार: बाल सुधार गृह में एक बच्चे पर थर्ड डिग्री टॉर्चर करके छीन ली उसकी आवाज

0
पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया में एक बहुत ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां बाल सुधार गृह में एक बच्चे के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया गया। यह थर्ड डिग्री टॉर्चर इतना भयावह था कि बच्चे की आवाज तक चली गई। यह घटना साबित करती है कि इस बाल सुधार गृह में कानून का कतई भी खौफ नहीं है और गुंडा राज कायम है।
पहले भी इस बाल सुधार गृह में डबल -मर्डर की पटकथा लिखी गई थी जब सिस्टम की मिलीभगत से अपनी उम्र कम दिखाकर बच्चों की खाल में खूंखार अपराधियों ने एक बच्चे और एक वार्डेन की हत्या कर दी थी। वैसे तो इस बाल सुधार गृह में आए हुए बच्चे अपराधी प्रवृति के ही होते हैं लेकिन यहां आकर ये उम्मीद होती है की वे अपने अतीत को छोड़ एक बेहतर कल का निर्माण करेंगे।
वहीं यहां आने वाले बाल कैदी के साथ थर्ड डिग्री टॉर्चर किया जाता है। पूर्णिया बाल सुधार गृह में सुधार से ज्यादा कानून तोड़ा जाता है, जिसकी बानगी है ये बच्चा इस बच्चे का इतना बुरा हाल बाल सुधार गृह के अन्दर ही पुराने कैदियों ने किया है। इसे इतना टॉर्चर किया गया की इसकी आवाज गुम हो गई और आपबीती लिखकर बताने पर मजबूर है।
इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चा का बयान लिया और कहा कि बच्चे के साथ जिसने भी यह किया है उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि पूर्णिया बाल सुधार गृह में पिछले दिनों आपसी रंजिश में चली गोलीबारी में एक कैदी सहित एक वार्डेन की हत्या हो गई थी जिसमे कानून अपना काम कर रही है. बाबजूद इसके यहाँ बच्चे के साथ लगातार घटनाये हो रही है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि सुधार गृह के बच्चे आखिर अब सुधरेंगे।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More