जिला अधिकारी अमित किशोर ने होली पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने के दिए निर्देश

0
देवरिया।  जिला मजिस्ट्रेट  अमित किशोर ने सम्पूर्ण जनपद में होली का त्यौहार सकुशल, शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराये जाने हेतु तत्काल प्रभाव से 49 कार्यकारी मजिस्ट्रेट तैनात किये है। ड्यूटी पर तैनात संबंधित मजिस्ट्रेट को निर्देशित किया है कि
होलिका दहन से पूर्व होलिका दहन स्थल का भ्रमण करेगें तथा संबंधित व्यक्तियों से वार्ता करके शांतिपूर्ण माहौल में होलिका दहन सुनिश्चित करायेगें। होलिका दहन सकुशल सम्पन्न कराने के पश्चात सूचना पुलिस कन्ट्रोल रुम तथा संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट को देगें।
इसके उपरान्त 21 मार्च को संबंधित मजिस्ट्रेट अपने ड्यूटी स्थल पर प्रातः 6 बजे तक पहुॅचकर संबंधित सुरक्षा कर्मियों के साथ लगातार भ्रमणशील रहकर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करायेगें और होली का त्यौहार सकुशल सम्पन्न होने की सूचना देने के उपरान्त संबंधित उप जिला मजिस्ट्रेट की अनुमति प्राप्त कर ही ड्यूटी स्थल छोडेगें।
श्री किशोर ने बताया कि होलिका दहन 20 मार्च को एवं होली का पर्व 21 मार्च को मनाया जाना है। इस त्यौहार के अवसर पर ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित किया जाय कि त्यौहार के कार्यक्रम के अवसर पर लोगो में किसी प्रकार के टकराव की स्थिति उत्पन्न न हो तथा त्यौहार आपसी सद्भाव एवं शान्तिपूर्ण वातावरण में मैत्रीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो सके।
जैसा कि विदित है कि कुछ लोग इस त्यौहार में रंग खेलना पसन्द नही करते है, इससे परस्पर विवाद की सम्भावना बनी रहती है। होली का त्यौहार सकुशल, साम्प्रदायिक सौहार्द तथा सामाजिक समरसता के वातावरण में सम्पन्न कराने के लिये आवश्यक है कि होलिका दहन स्थल से संबंधित कोई विवाद हो तो उसका पहले से समाधान कर लिया जाय।
विशेष रुप से ऐसे क्षेत्रों में जहां पर मिश्रित आबादी है अथवा दूसरे सम्प्रदायों के धार्मिक स्थल है। जनपद में कुल 18 थाना क्षेत्र है, दो नगर पालिकायें तथा 9 नगर पंचायतें है। मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों के साथ विचर-विमर्श में यह तथ्य संज्ञान में आया है कि कतिपय स्थलों पर होलिका दहन के स्थल से संबंधित कुछ विवाद विद्यमान है।
जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में विगत वर्षो में होली के दौरान एवं अन्य त्यौहारों पर छिटपुट हिंसक घटनायें भी घटित हुई है। इसलिये इस त्यौहार पर सर्वाधिक सावधानी एवं सर्तकता बनाये रखने की आवश्यकता है। प्राप्त सूचनाओं से यह प्रतीत होता है कि हाल वर्षो में होली का त्यौहार और संवेदनशील हो गया है।
जिला मजिस्ट्रेट अमित किशोर ने उपरोक्त तथ्यों को दृष्टिगत रखते हुए अवगत कराया है कि इस त्यौहार के अवसर पर अन्य त्यौहारों की अपेक्षा और अधिक सतर्कता की आवश्यकता है। उन्होने बताया है कि होलिका दहन एवं होली के परिप्रेक्ष्य में कुछ कारक ऐसे है,
जिनसे विषम परिस्थितियां उत्पन्न होती है यथा- होलिका दहन के स्थान को बदलना, समय से पहले होलिका दहन कर देना, अनिच्छित व्यक्तियों पर रंग डालना, मादक पदार्थ/शराब पीकर व्यक्ति विशेषकर महिलाओं के साथ अनुचित/अभद्र व्यवहार करना,
आपत्तिजनक वस्तुओं का त्यौहार के दौरान प्रयोग करना तथा कभी-कभी समूह/व्यक्ति विशेष द्वारा त्यौहार की आड़ में रंजिश या बदले की भावना से मार-पीट का कारण बन जाता है। उन्होने जनपद वासियों से अपेक्षा की है कि त्योहारों को आपसी मेलजोल के साथ खुशनुमा माहौल में मनायें।

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More