चंडीगढ़। भारतीय व पाकिस्तानी अधिकारी गुरुवार को अमृतसर के समीप अटारी में एक बैठक करेंगे. पाकिस्तान में स्थित ऐतिहासिक करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में भारतीय श्रद्धालुओं को दर्शन करने में सक्षम बनाने वाले करतारपुर कॉरिडोर के तौर-तरीकों को अंतिम रूप देने के लिए यह उनकी पहली बैठक है।
दोनों देशों के बीच बढ़े तनाव के बीच यह बैठक होने जा रही है. बैठक में समर्पित कॉरिडोर को स्थापित करने के लिए मसौदा समझौते पर चर्चा होगी. यह समझौता श्रद्धालुओं को भारत से पाकिस्तान में स्थित सिख मंदिर की बिना वीजा के यात्रा करने की इजाजत देगा।
Pakistan: Pakistani delegation at the Wagah Border. Pakistani and Indian delegations will hold discussions over #KartarpurCorridor, on the Indian side today. pic.twitter.com/sGaKERTiuW
— ANI (@ANI) March 14, 2019
दोनों देशों के गृह व विदेश मंत्रालय के अधिकारी अमृतसर से 30 किलोमीटर दूर अटारी में होने वाली बैठक में शिरकत करेंगे। दोनों पक्ष परियोजना की मार्गरेखा पर तकनीकी स्तरीय चर्चा भी करेंगे।
14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले के एक महीने बाद यह बैठक हो रही है. इस हमले से भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया था।
Punjab: Indian delegation arrives at the integrated check post at Attari-Wagah Border. They will be meeting delegation from Pakistan for discussions over #KartarpurCorridor today. pic.twitter.com/oegF4f9Wrw
— ANI (@ANI) March 14, 2019