नई दिल्ली। UNSC में मसूद अजहर पर चीन के वीटो को लेकर भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। भाजपा की तरफ से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मीडिया से बात की है। उन्होंनेे चीन से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि इस बार प्रस्ताव अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस लेकर आए और बाकी देशों ने समर्थन किया था। चीन के इस कदम से भारत और भारतवासी बहुत दुखी हैं।
राहुल के ट्वीट का जवाब देते हुए ये कहा कि, “२००९ में की गई थी पहली कोशिश मसूद अजहर को आतंकवादी घोषित करने की” मेरा राहुल गांधी से पहला सवाल है, 2009 में UPA के कार्यकाल के दौरान भी चीन ने टेक्निकल अड़ंगा लगाया था, तब भी आपने ट्वीट किया था?
राहुल गांधी के ट्वीट से प्रतीत होता है कि जब भारत को पीड़ा होती है, आप बहुत खुश होते है।उनके ट्वीट जैश के दफ्तर में बड़े चाव से पढ़े जाएंगे। उनके ट्वीट पाकिस्तान में हेडलाइन होने चाहिए।
यह भी पढ़े :भारत-पाक अधिकारियों की करतारपुर कॉरिडोर को लेकर बैठक आज